Blog

ABVP ने बीआईटी में किया करियर मार्गदर्शन एवं विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन… छात्रों को मिली काउंसलिंग

भिलाई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुर्ग ने बीआईटी महाविद्यालय स्थित सभागार में करियर मार्गदर्शन एवं विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम मे मुख्यरूप से हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय तिवारी, अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राशि त्रिवेदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सह कार्यवाह दिलेश्वर उमरे, पुलिस उप निरिक्षक़ डॉ संकल्प राय, अविश एजुकॉम के संचालक मनीष पारख एवं दुर्ग नगर सह मंत्री गजानंद साहू जी उपस्थित रहे।

इस मौके पर प्रो संजय तिवारी ने कहा की विद्यार्थी परिषद ने करियर मार्गदर्शन के माध्यम से विधार्थियो को भविष्य के लिए किस क्षेत्र मे जाना है इसका विजन देने का कार्य करती है, राशि त्रिवेदी जी ने बताया विद्यार्थी को अपने पैशन को ही अपना प्रोफेशन बनाएं और जीवन में आप जो भी करें आपकी पहली प्राथमिकता हमारा देश होना चाहिए और विद्यार्थी परिषद से जुड़कर अपने विद्यार्थी जीवन को सार्थक बनाएं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जिसका विजन, मिशन और गोल है भारत माता की जय के लिए कार्य करना है।

image 13

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक कर्तव्य निष्ट, और पूर्ण रूपेण मां भारती की सेवा में समर्पित नागरिकों को तैयार करने की एक फैक्ट्री है। हमारा लक्ष्य सिर्फ समाज को समस्याओं से अवगत कराना नहीं बल्कि उन समस्याओं का समाधान प्रदान करना है। विभाग सह कार्यवाह ने पंच परिवर्तन के विषय में सभी विधार्थीयो को अवगत कराया, डॉ संकल्प राय जी ने विधार्थियो को साइबर क्राइम के बारे मे जानकारी दी।

book now

कार्यक्रम के दौरान अविश एजुकॉम के संचालक ने बताया की मॉडन टेक्नोलॉजी से युवाओ को भागना नहीं मॉडन टेक्नोलॉजी को सीखते हुए रोजगार के अवसर ढूंढना चाहिए चाहिए। कार्यक्रम का समापन गजानंद साहू ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए किया, कार्यक्रम मे मुख्यरूप से कुणाल राजपूत, प्रवीण यादव, भूमि राजपुत, निमिष देवांगन, जीतेन्द्र मोरयानी, भावना वर्मा, वैभव सिँह, मनीष पटेल, अभय, दिनेश, ओम, पवन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे |

The post ABVP ने बीआईटी में किया करियर मार्गदर्शन एवं विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन… छात्रों को मिली काउंसलिंग appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button