भिलाई। शहीद कौशल यादव के शहादत दिवस पर हुडको कॉलोनी में उनकी प्रतिमा स्थल पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंचे आईजी रामगोपाल गर्ग ने कहा कि नौजवान पीढ़ी कारगिल युद्ध में शहीद भिलाई शहर के सपूत कौशल यादव के देश के प्रति दिए गए बलिदान को याद करते हुए उन्हें अपना प्रेरणास्रोत मानें। उन्होंने कहा कि शहीद कौशल यादव ने कर्तव्य और देश की रक्षा के लिए अपना जान कुर्बान कर दिया। इसलिए वे हमारे भी प्रेरणास्रोत हैं और हमेशा रहेंगे।
हुडको कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में शहीद कौशल यादव के प्रतिमा स्थल पर उनकी माता सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ एसएसपी विजय अग्रवाल, पुलिस के अधिकारी, सेना के वर्तमान और पूर्व सैनिक, एनसीसी कैडेट्स तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उपस्थित जनों ने भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ष 1999 में हुए कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त भारतीय सेना के जवान कौशल यादव को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सलामी दी।

आईजी राम गोपाल गर्ग ने कहा कि जिस तरह के जज्बे के साथ शहर के सपूत कौशल यादव ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिया, वह भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्पद है। नौजवान देश और प्रदेश के हित में अपना योगदान दें। आईजी ने शहीद कौशल यादव की माता से मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछा। छत्तीसगढ़ आर्मी फाउंडेशन के हरप्रीत सिंह ने कहा कि शहीद कौशल यादव की शहादत को उन्होंने देखा और उसी दिन इस मिट्टी की कसम खाकर सेना में जाने का ठाना था। आज यहां पर देढ़ से दो सौ सैनिक और एनसीसी कैडेट्स आएं हैं। निश्चित रूप से इन सभी के लिए शहीद कौशल यादव की शहादत प्रेरणास्रोत बनेगी।

पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संस्थापक एवं संरक्षक पवन कुमार निषाद ने कहा कि आज ही के लिए कौशल यादव ने कारगिल युद्ध में देश के लिए बलिदान दिया था। उस युद्ध में भारतीय सेना के 527 अधिकारी और जवान शहीद हुए थे। कौशल यादव को उनकी वीरता के लिए मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित किया गया था। देश के नौजवानों को उनकी वीरता हमेशा प्रेरणा देती रहेगी। इस अवसर पर एसएसपी विजय अग्रवाल, पूर्व राज्यमंत्री बदरुद्दीन कुरैशी, पूर्व विधायक अरुण वोरा, महापौर नीरज पाल, हुडको के पार्षद व एमआईसी सदस्य सीजू एंथोनी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
The post कारगिल युद्ध में शहीद कौशल यादव के शहादत दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि, आईजी ने कहा- प्रेरणास्रोत मानें नौजवान appeared first on ShreeKanchanpath.


