Blog

Breaking News : छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 15 ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनें घंटों लेट… कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला

भिलाई। रेलवे द्वारा लगातार अधोसंरचना के कार्य किए जा रहे हैं। इसके कारण ट्रेनों की आवाजाही भी लगातार प्रभावित हो रही है। ताजा मामले में रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली लंबी दूरी की 15 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। हैदराबाद, रक्सोल, हावड़ा, नांदेड, सूरत आदि रूट में इन ट्रेनों को रद्द किया गया। वहीं कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया तो कुछ ट्रेनों को री-शेड्यूल किया गया है।

दरअसल दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के झारसुगुड़ा यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। इसके लिए 24 दिनों का प्री-एनआई (16 अगस्त 2025 से 08 सितंबर 2025 तक) और 25वें दिन (09 सितंबर, 2025) 06 घंटे (11:00 से 17:00 बजे तक) का पूर्ण यातायात ब्लॉक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 1 दिन का पोस्ट-एनआई कार्य (10 सितंबर 2025 को) भी किया जाएगा । इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं।

office boy girl

रद्द होने वाली ट्रेनें

  1. दिनांक 19 से 21 अगस्त 2025 तक 24 अगस्त 2025 से 02 सितंबर 2025 तक एवं 05 सितंबर से 10 सितंबर, 2025 तक गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटा- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस –टाटा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  2. दिनांक 26 अगस्त 2025 से 09 सितंबर 2025 तक 17007 चर्लापल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  3. दिनांक 29 अगस्त 2025 एवं 12 सितंबर 2025 को 17008 दरभंगा- चर्लापल्ली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  4. दिनांक 28 अगस्त 2025 को गाड़ी संख्या 17005 हैदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  5. दिनांक 31 अगस्त 2025 को गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  6. दिनांक 30 अगस्त 2025 को गाड़ी संख्या 07051 चर्लापल्ली- रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  7. दिनांक 02 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल- चर्लापल्ली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  8. दिनांक 01 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 07005 चर्लापल्ली- रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  9. दिनांक 04 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल- चर्लापल्ली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  10. दिनांक 08 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 12767 नांदेड़-संतरगाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  11. दिनांक 10 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 12768 संतरगाछी – नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  12. दिनांक 06 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 13425 मालदाटाउन- सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  13. दिनांक 08 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 13426 सूरत-मालदाटाउन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  14. दिनांक 06 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 20822 संतरगाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  15. दिनांक 08 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 20821 पुणे- संतरगाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

    परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

01.       दिनांक 23, 25, 27, 29, 31 अगस्त 2025 एवं 08 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 18477 पुरी–योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस व्हाया कटक, सम्बलपुर सिटी, झारसुगुड़ा रोड,  ईब होकर चलेगी।
02.       दिनांक 26, 28, 30 अगस्त 2025 एवं 01, 08, 09 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस व्हाया ईब, झारसुगुड़ा रोड, सम्बलपुर सिटी एवं कटक होकर चलेगी।

book now

बीच मे रद्द की जाने वाली ट्रेनें

01.       दिनांक 23, 25 अगस्त, 2025 से 01, 08 एवं 09 सितंबर 2025 तक आरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 13288 आरा- दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस  राउरकेला और दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।
02.       दिनांक 24, 26 अगस्त, 2025  से  02, 09, एवं 10 सितंबर 2025 को दुर्ग से आरा के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग–आरा एक्सप्रेस दुर्ग और राउरकेला के बीच रद्द रहेगी।

देर से रवाना होने वाली ट्रेनें

01.       दिनांक 24 अगस्त 2025 को पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 03 घंटे विलंब से चलेगी।
02.       दिनांक 26 अगस्त 2025, 01 एवं 08 सितंबर 2025 को हावड़ा से चलने वाली 12262 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल एक्सप्रेस 05 घंटे विलंब से रवाना होगी।
03.       दिनांक 26, 28 अगस्त 2025 एवं 09  सितंबर 2025 को छत्रपति शिवाजी टर्मिनल चलने वाली 12261 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल- हावड़ा एक्सप्रेस 06 घंटे विलंब से रवाना होगी।
04.       दिनांक 28 एवं 30 अगस्त 2025 को हावड़ा से चलने वाली 12222 हावड़ा–पुणे एक्सप्रेस 05 घंटे विलंब से रवाना होगी।
05.       दिनांक 30 अगस्त 2025 को हटिया से चलने वाली 12812 हटिया–लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 03 घंटे विलंब से रवाना होगी।
06.       दिनांक 30 अगस्त 2025, 01 एवं 08 सितंबर 2025 को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे–हावड़ा  एक्सप्रेस 06 घंटे विलंब से रवाना होगी।
07.       दिनांक 01 सितंबर 2025 को सूरत से चलने वाली 13426 सूरत–मालदाटाउन एक्सप्रेस 06 घंटे विलंब से रवाना होगी।

The post Breaking News : छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 15 ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनें घंटों लेट… कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button