शाहजहांपुर (एजेंसी)। यूपी के अलीगढ़ में होने वाले दामाद से साथ भागने वाली सास की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही। अब एक और ऐसा ही मामला शाहजहांपुर जिले के देवकली से सामने आया है। यहां बेटी के लिए रिश्ता देखने गई चार बच्चों की मां अपने से आधी उम्र के लड़के को दिल दे बैठी। फोन पर बातचीत करने के दौरान दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों के बीच शादी करने को लेकर भी सहमति बन गई।
उधर, बेटी ने भी मां की शादी को हामी भर दी। बेटी ने मां से कहा कि पहले तू शादी कर ले, बाद में मेरी शादी हो जाएगी। बेटी और लड़के के घरवालों की सहमति पर दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली। महिला की उम्र करीब 45 वर्ष है। उसके पति की तीन साल पहले मौत हो चुकी है। तब से वह ससुराल में ही चारों बच्चों के साथ रह रही है। बच्चों में सबसे बड़ी बेटी लगभग 20 वर्ष की है और तीन बेटे भी हैं।

रिश्ता तय होने के बाद होने वाले दामाद से बात करने लगी थी महिला
बताते हैं कि बेटी का रिश्ता तय करने के बाद वह युवक से बातें करने लगी। इस बीच दोनों के बीच प्रेम हो गया। उसकी बेटी ने भी मां से कह दिया कि वह अपनी शादी कर ले, उसका विवाह बाद में हो जाएगा।

मंदिर में दोनों की शादी
बाद में दोनों पक्षों की सहमति पर चार दिन पूर्व शाहजहांपुर के एक मंदिर में दोनों ने एक-दूसरे को जयमाला डालकर शादी रचा ली। शादी के बाद महिला दूसरे पति को साथ लाने के बजाय अकेली अपने गांव पहुंची। हालांकि, गांव में रहने वाले महिला के परिजनों ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
अलीगढ़ में होने वाले दामाद के साथ चली गई थी महिला
मडराक थाना क्षेत्र के गांव मनोहरपुर निवासी जितेंद्र ने अपनी बेटी की शादी गांव मछरिया निवासी राहुल से तय की थी। 16 अप्रैल को बरात आनी थी। इससे पहले जितेंद्र की पत्नी सपना और होने वाले दामाद के बीच प्रेम संबंध बन गए। दोनों 6 अप्रैल को घर से निकल गए। हालांकि 16 अप्रैल को वह वापस लौट आए। महिला और होने वाले दामाद के साथ दादों थाने पहुंची। महिला ने अपने होने वाले दामाद के साथ दादों थाने में कहा कि वह दोनों अपनी मर्जी से गए थे। दोनों जीवन भर साथ ही रहेंगे। हमें कोई अलग नहीं कर सकता।
पूछताछ में महिला सपना ने बताया आए दिन पति शराब पीकर मारपीट करता था। बेटी की शादी राहुल के साथ तय होने के बाद जब कभी-कभी राहुल का फोन आता था तो वह राहुल से बात करती थी, इसी बात पर बेटी भी तरह-तरह के आरोप लगाती थी इसके बाद पति भी गाली गलौज करते हुए राहुल के साथ भाग जाने की धमकी देता था।
The post वाह रे मोहब्बत: सास को हो गया दामाद से प्यार, बेटी के लिए तय किया था रिश्ता… होने वाला दामाद बना पति appeared first on ShreeKanchanpath.