छत्तीसगढ़

कबीरधाम में सामुदायिक पुलिसिंग की जीत, क्रिकेट के मैदान से बढ़ा सामाजिक समरसता का पैगाम

* *
*कबीरधाम पुलिस*

*कबीरधाम में सामुदायिक पुलिसिंग की जीत, क्रिकेट के मैदान से बढ़ा सामाजिक समरसता का पैगाम*

कबीरधाम पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग को मजबूत करने और ग्रामीण युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से चिल्फी थाना क्षेत्र के ग्राम आमापानी में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई।पुलिस महानिरक्षक राजनांदगांव रेंज श्री अभिषेक शांडिल्य (आईपीएस) के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (आईपीएस ) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल व श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक नक्सल श्री संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में इस प्रतियोगिता में वनांचल क्षेत्र की 25 टीमों ने भाग लिया, जिससे युवाओं में उत्साह का माहौल बना।

फाइनल मुकाबले में ग्राम कबीरपथरा की टीम ने ग्राम आमापानी को 22 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। तीसरा स्थान ग्राम सेमराह की टीम को मिला। प्रतियोगिता के समापन समारोह में पुलिस अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और विजेता तथा उपविजेता टीमों को नकद पुरस्कार एवं शील्ड देकर सम्मानित किया।

इस आयोजन के माध्यम से कबीरधाम पुलिस ने न केवल खेल को बढ़ावा दिया, बल्कि ग्रामीणों के साथ संवाद और विश्वास को भी मजबूत किया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलना और युवाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करना है।

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह ने कहा, “सामुदायिक पुलिसिंग के जरिए हम गांव-गांव तक पहुंचकर लोगों के साथ बेहतर संबंध स्थापित कर रहे हैं। खेल, संवाद और सहयोग से हम समाज में एकता और सुरक्षा का माहौल बना रहे हैं।”

ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ उनकी सामाजिक और सांस्कृतिक ज़िन्दगी में नई ऊर्जा और विश्वास भरती हैं।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button