जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में तलाकशुदा व पांच बच्चों की मां से रेप का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया। जशपुर पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामला फरसाबहार थाने का है।

दरअसल इस मामले में फरसाबहार क्षेत्र की प्रार्थीया ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि उसका वर्ष 2000 में एक व्यक्ति के साथ सामाजिक रीति रिवाज से विवाह हुआ था। उसके पांच बच्चे भी हैं। 2012 में पारिवारिक विवाद के कारण उनका तलाक भी हो गया है और वह तब से अपने बच्चों के साथ एक अलग घर में रहती है। इसी बीच 14 सितंबर 21 को प्रार्थिया निजी कार्य से दूसरे गांव गई थी। इस दौरान प्रार्थिया के गांव का ही एक युवक अनूप एक्का से परिचय हुआ।

अनुप इक्का ने पीडिता से कहा कि वह उसे पसंद करता है और शादी करना चाहता है। पीडिता ने बताया कि वह तलाकशुदा है इसके बाद भी उसने शादी का भरोसा दिलाया। इसके बाद रात को अनुप इक्का पीडिता के घर पहुंचा और सिंदूर लाकर उसकी मांग भर दी। इस तरह महिला को भरोसे में लिया और उसी रात उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद तब से लेकर 17अप्रैल 25 तक वह प्रार्थिया का दैहिक शोषण करता रहा। इस बीच प्रार्थिया को पता चला कि अनुप इक्का ने किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली। जब प्रार्थिया ने फोन के माध्यम से अनूप एक्का से संपर्क कर शादी के संबंध में पूछने पर उसने बताया कि वह किसी और से शादी कर चुका है व उससे संबंध नहीं रखना चाहता है।

इस प्रकार आरोपी अनूप एक्का के द्वारा तलाक शुदा महिला जानते हुए भी, शादी का झांसा देकर प्रार्थिया का दैहिक शोषण किया है। रिपोर्ट पर थाना फरसाबहार में आरोपी अनूप एक्का के विरुद्ध धारा 450, 376व 376(2)n के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। प्रार्थिया का डॉक्टर के द्वारा मेडिकल परीक्षण भी कराया गया। विवेचना दौरान पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी अनूप एक्का को प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले की कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी फरसाबहार उप निरीक्षक विवेक कुमार भगत, सहायक उप निरीक्षक शांति प्रमोद टोप्पो, आरक्षक नीरज तिर्की, ईश्वर साय, महिला आरक्षक बीरजीनिया टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं से संबंधित अपराधों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है, महिला संबंधी अपराध में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
The post CG Crime : जशपुर में तलाकशुदा महिला से रेप, थाने पहुंची पीड़िता, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी appeared first on ShreeKanchanpath.