टॉपर्स लिस्ट इस वर्ष भी नहीं होगी जारी
छात्रों एवं उनके अभिभावकों की जानकारी के लिए बता दें कि सीबीएसई बोर्ड छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा खत्म करने के लिए पिछले कुछ वर्षों से टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं करता है। इस वर्ष भी बोर्ड की ओर से टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। हालांकि बोर्ड की ओर से छात्रों की संख्या एवं विभिन्न डिवीजन से पास छात्रों का डाटा शेयर किया जायेगा।
मार्कशीट ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
- CBSE Board 10th 12th Result 2025 जारी होते ही स्टूडेंट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको नए पेज पर रोल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज भरकर सबमिट करना होगा।
- इसके बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप नतीजे चेक करने के साथ ही इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
मार्कशीट में दर्ज होगी ये डिटेल
मार्कशीट डाउनलोड करने के बाद स्टूडेंट्स उसमें नाम, माता-पिता का नाम, जन्म की तारीख, विषयों के नाम, विषय कोड, प्रत्येक विषय में कुल प्राप्त अंक, पूर्णांक और परिणाम की स्थिति सहित अन्य डिटेल शामिल होंगी। अगर स्टूडेंट्स को इस डिटेल में किसी भी प्रकार दिखे तो वे अपने स्कूल में जाकर इस समस्या का समाधान प्राप्त कर सकेंगे।
पास होने के लिए चाहिए 33% अंक
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को न्यूनतम सभी विषयों में अलग अलग 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। हालांकि एक या दो विषयोंमें फेल छात्र कंपार्टमेंट एग्जाम में भाग लेकर इसी वर्ष परीक्षा को पास कर सकेंगे।