Blog

भिलाई में मानसिक रोगी की हत्या : बदमाशों ने डंडे व लोहे के पंच से पीटा… नाबालिग सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। नेवई थाना क्षेत्र में मानसिक रोगी की हत्या का मामला सामने आया है। बीआरपी चौक के पास फ्लाईओवर के नीचे मानसिक रोगी युवक को चार लोगों ने मिलकर बेरहमी से पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। बदमाशों ने उसे डंडे व लोहे के पंच से मारा। इस मामले में नेवई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 296,118(1),351(3), 103(1), 3(5)  बीएनएस के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा गया

portal add

मिली जानकारी के अनुसार घटना 7 अप्रैल की शाम की है। प्रार्थी शकील अहमद खान ने थाने पहुंचकर बताया कि उसका छोटा भाई जमील अहमद दीमागी रूप से कमजोर था। 7 अप्रैल 2025 को शाम करीबन 5.30 बजे बीआरपी चौक ओव्हर ब्रीज के नीचे खड़े होकर बडबडा रहा था। इस दौरान गुलशन, दुष्यंत, राजू साहू उर्फ करियां राजू एवं नाबालिग ने हमें गाली दे रहो हो कहकर हाथ मुक्का, डंडा, बेल्ट व लोहे के पंच से बुरी तरह से पीटा। इससे उसकके सिर, नाक,सीने व शरीर में विभिन्न जगह गंभीर चोटें आई है। इस मामले में नेवई पुलिस ने धारा 296, 118(1), 351(3), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

office boy girl

मारपीट से बुरी तरह घायल जमील अहमद का उपचार दौरान डीके अस्पताल रायपुर में मौत हो गई। इसके बाद नेवई पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा 103(1) बीएनएस जोड़ी। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। थाना प्रभारी नेवई के नेतृत्व में आरोपीगणों की पकडने हेतु टीम गठित किया गया। इसी दौरान आरोपीगण गुलशन, दुष्यंत, राजू साहू उर्फ करियां राजू व अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में इन लोगों ने अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से लोहे का पंच, बेल्ट व डंडा को जब्त किया गया। सभी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी राहुल बसंल ( प्रशिक्षु आईपीएस), एएसई रामचन्द्र कंवर, आरक्षक रवि बिसाई, मो समीम, भुमिन्द्र वर्मा, चंदन भास्कर, विकास शर्मा, चितरंजन देवांगन, लक्ष्मीनारायण, हेमशंकर साहू, हेमंत नेताम, छत्रपाल वर्मा, संतोष कोमा का सराहनीय योगदान रहा।

book now

The post भिलाई में मानसिक रोगी की हत्या : बदमाशों ने डंडे व लोहे के पंच से पीटा… नाबालिग सहित 4 आरोपी गिरफ्तार appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button