देश दुनिया

CID: एसीपी प्रद्युमन की मौत के बाद इस टॉप एक्टर की होगी शो में एंट्री, नए ACP बन संभालेंगे कमान

नई दिल्ली. एसीपी प्रद्युमन अब CID का हिस्सा नहीं हैं. 27 सालों से शो में एसीपी प्रद्युमन का किरदार अदा कर एक्टर शिवाजी साटम ने दर्शकों के दिलों पर राज किया, लेकिन अब शो में उनका किरदरा खत्म हो गया है. सोनी टीवी ने सीआइडी में शिवाजी का किरदार खत्म होने की पुष्टि की है. चैनल के मुताबिक एक्टर का 27 साल का लंबा सफर अब खत्म होने जा रहा है और इसके साथ ही अब टीवी के पॉपुलर एक्टर पार्थ समथान सीआईडी में धमाकेदार एंट्री लेने को तैयार हैं.पार्थ समथान, एसीपी आयुष्मान बन शो में एसीपी प्रद्युमन के रोल में दिख रहे शिवाजी साटम को रिप्लेस करने वाले हैं. वो अब दया (दयानंद शेट्टी) और अभिजीत (आदित्य श्रीवास्तव) के साथ मिलकर नए मामलों को सुलझाएंगे. CID 2 में अपने नए किरदार के बारे में बात करते हुए पार्थ ने ‘सास बहू और बेटियां’ से कहा, ‘बचपन से हमने ये शो देखा है. कितनी बार, ये शो प्लेआउट भी किया है. ये एक आइकॉनिक शो है जो बहुत सालों से चला आ रहा है’.

 

पार्थ के परिवार को हुआ गर्ववो आगे कहते हैं,  ‘फैमिली के साथ जब डिस्कस किया तो उनको पहले मजाक लगा. जब मैंने उनको सीरियसली बताया, तो वे बहुत गर्व महसूस कर रहे थे. एसीपी प्रद्युमन के इतने बड़े किरदार को निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि मैं उनको एसीपी आयुष्मान के रूप में रिप्लेस कर रहा हूं. नया किरदार है, नई कहानी है. नए थ्रिल और सस्पेंस के साथ हम इस कहानी को आगे बढ़ाएंगे’.

 

शिवाजी साटम को किरदार खत्म होने की नहीं थी जानकारीइस बीच, शिवाजी साटम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें, उनके किरदार को शो से हटाने के बारे में नहीं बताया गया था. उन्होंने कहा कि उन्होंने बस कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था और उन्हें नहीं बताया गया कि उनका ट्रैक खत्म हो गया है.

शिवाजी साटम ने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए कहा, ‘मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. मैंने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है और मेकर्स को पता है कि शो में आगे क्या है. मैंने सब कुछ अपने तरीके से लेना सीख लिया है, और अगर मेरा ट्रैक खत्म हो गया है, तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है. हालांकि, मुझे नहीं बताया गया है कि मेरा ट्रैक खत्म हो गया है या नहीं! फिलहाल, मैं शो के लिए शूटिंग नहीं कर रहा हूं.’

 

 

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button