जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पैसे नहीं देने पर बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। बेटे से मां से खर्च के लिए पैसे मांगे तो मां ने मना कर दिया था। इसके बाद वह विवाद करने लगा और टांगी से वार कर दिया। वृद्धा को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर जशपुर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार 20 मार्च 2025 को पुलिस सहायता केन्द्र मेडिकल कालेज अंबिकापुर से मर्ग डायरी प्राप्त होने पर थाना जशपुर में धारा 194 बी.एन.एस.एस. कायम कर जांच किया गया। जांच में पाया गया कि मृतिका मानमाईत बाई उम्र लगभग 70 साल दिनांक 19.03.2025 को ग्राहक सेवा केन्द्र पतराटोली से पैसा निकालकर घर में आई, घर में आने पर उसके पुत्र बंधन उर्फ मुन्ना प्रसाद यादव द्वारा पैसा मांगने पर नहीं देने से लड़ाई-झगड़ा कर विवाद करने लगा।

इस दौरान आवेश में आकर बंधन उर्फ मुन्ना प्रसाद यादव ने अपने घर में रखे टांगी से मानमाईत बाई के कान एवं सिर में मारपीट कर चोंट पहुंचाया। परिजनों द्वारा गंभीर अवस्था में मानमाईत बाई को ईलाज के लिए जिला अस्पताल जशपुर ले जाया गया। वहां से रेफर करने पर मेडिकल कालेज अंबिकापुर में इलाज कराया जा रहा था। इलाज के दौरान 20 मार्च 2025 को मानमाईत बाई की मृत्यु हो गई। पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु हत्यात्मक होना लेख किया गया है।

पुलिस द्वारा प्रकरण के संदेही आरोपी बंधन उर्फ मुन्ना प्रसाद यादव को मुखबीर सूचना पर उसके निवास से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया है। उसके मेमोरंडम कथन से घटना में प्रयुक्त खून लगा टांगी को जब्त किया गया है। आरोपी बंधन उर्फ मुन्ना प्रसाद यादव (55) निवासी महुआटोली तुरीलोदाम के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक आशीष तिवारी, आरक्षक हेमंत कुजूर, आरक्षक राजीव लकड़ा, आरक्षक विनोद तिर्की, आरक्षक शोभनाथ सिंह की भूमिका रही है।
The post पैसे नहीं देने पर बेटे ने टांगी से मारकर मां को किया घायल, अस्पताल में हुई मौत… आरोपी गिरफ्तार appeared first on ShreeKanchanpath.