Blog

CG Crime : डेढ़ साल से फरार हत्या का आरोपी बलसाड़ गुजरात से पकड़ाया, एसएसपी शशिमोहन सिंह को मिली मिठाई

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हत्या का फरार आरोपी लगभग डेढ़ साल बाद पकड़ाया। जशपुर पुलिस को लंबी तलाश के बाद गुजरात के बलसाड़ जिले में आरोपी का पता चला। इसके बाद पुलिस की एक टीम बलसाड़ गई और आरोपी को धर दबोचा। इस पूरी कार्रवाई में बलसाड़ की स्थानीय पुलिस का भी सहयोग रहा। वहीं इस कार्रवाई के बाद बलसाड़ के एसपी ने जशपुर के एसएसपी को मिठाई भेजकर शुभकामनाएं दीं।

office boy girl

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तूतीटोली मैना, थाना सन्ना निवासी, लाल राम कोरवा ने थाना सन्ना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह दिनांक 22 अगस्त 2023 की शाम लगभग 6.00 बजे  वह अपने बहन दामाद से मिलने उनके ग्राम मैना में ही स्थित उनके घर जा रहा था। रास्ते में दर्रीदांडी  के पास कुछ महिलाएं पानी लेकर आ रही थी, जो कि उसे पागल समझकर हल्ला गुल्ला करने लगी। जिसे सुनकर ग्राम मैना के ही, उमेश यादव, टूपो यादव व संत कुमार यादव हाथ में लाठी डंडा लेकर आए और उसे गंदी गालियां देते हुए, जान से मारने की धमकी देते हुए उससे मारपीट किए। इस मामले में धारा 294,506,323 व 34 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था।

प्रार्थी लाल राम कोरवा को ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल सन्ना में एडमिट किया गया था। एक दिन बाद ही दिनांक 28.8.23 को ईलाज के दौरान प्रार्थी लाल राम की मृत्यु हो गई। शव के पोस्टमार्डम रिपोर्ट में डॉक्टर के द्वारा मारपीट से आई चोट के कारण मृत्यु होना पाया गया। थाना सन्ना में उक्त तीनों आरोपियों क्रमशः उमेश यादव, टूपो यादव व संत कुमार यादव के खिलाफ अपराध दर्ज कर तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपी संत कुमार यादव उम्र 38 वर्ष तथा टूपो यादव उम्र 42 वर्ष दोनों निवासी ग्राम मैना थाना सन्ना को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था।  उक्त मामले में एक आरोपी उमेश कुमार यादव घटना दिनांक से फरार था, जिसकी पुलिस के द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी।

इस दौरान पुलिस को, मुखबीर की सूचना व  पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद  से पता चला ,कि उक्त फरार आरोपी उमेश यादव, गुजरात राज्य के डोंगरी नाम के एक गांव में जो कि जिला बलसाड (गुजरात) के अंतर्गत आता है, वहां मुंबई ढाबा नाम के एक ढाबे में काम कर रहा है। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश व एसडीओपी बगीचा दिलीप कोसले के मार्गदर्शन में थाना सन्ना से  पुलिस की एक टीम  को फरार आरोपी की पतसाजी के लिए गुजरात रवाना किया गया। जहां ग्राम डोंगरी, थाना डोंगरी जिला बलसाड से पुलिस टीम के द्वारा आरोपी उमेश यादव को हिरासत में लेकर वापस लाया गया। जिसे दिनांक 8 मार्च 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

बलसाड़ एसपी ने आरोपी के साथ मिठाई का डब्बा भी भेजा
हत्या के फरार आरोपी उमेश कुमार यादव को पकड़ने जशपुर पुलिस जब जिला बलसाड(गुजरात) गई, तो वहां के एसपी करण राज बाघेला व एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह के बीच में संपर्क हुआ। बलसाड एसपी ने एसएसपी जशपुर को प्रोमिस किया, कि उक्त मुजरिम को पकड़ने में उनकी टीम पूरी मदद करेगी। वादा किया कि आपके मुजरिम के साथ मिठाई का डब्बा भी भेजूंगा और इसके तीन घंटे अंदर  ही जशपुर पुलिस व गुजरात पुलिस ने फरार मुजरिम उमेश कुमार यादव को ढूंढ निकाला। इसके तत्काल बाद बलसाड एसपी ने जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह को वाट्सअप के माध्यम से उस मुजरिम की फोटो भेजकर सूचित किया कि उन्होंने आपके जिले के फरार आरोपी को ढूंढ लिया है। जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने उन्हें व उनके टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया और जब जशपुर पुलिस की टीम वापस आई, बलसाड एसपी ने उनके साथ मिठाई का डब्बा भी भिजवाया। मिठाई प्राप्त होने के बाद जशपुर एसएसपी ने पुनः बलसाड(गुजरात) एसपी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

The post CG Crime : डेढ़ साल से फरार हत्या का आरोपी बलसाड़ गुजरात से पकड़ाया, एसएसपी शशिमोहन सिंह को मिली मिठाई appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button