Blog

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ : महाकुंभ जा रहे 18 यात्रियों की मौत, रेलवे ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश

नईदिल्ली। प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। हादसा शनिवार रात करीब दस बजे के आसपास की है। हादसे में 20 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार-रविवार की छुट्टी के चलते महाकुंभ में जाने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई थी। बताया जा रहा है कि जब प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर प्रयागराज एक्सप्रेस खड़ी थी, उस दौरान प्लेटफॉर्म पर काफी लोग इकट्ठा थे। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी भी लेट थीं। इसकी वजह से इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13 और 14 पर पहुंच गए थे। लोगों की भीड़ पहुंचने से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। प्लेटफॉर्म नंबर-14 और प्लेटफॉर्म नंबर 16 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ मच गई और भीड़ एक-दूसरे पर चढ़ने लगी। मृतकों में 11 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। दो की मौत लेडी हार्डिंग अस्पताल में हुई। एनडीआरएफ की टीम भी राहत के लिए स्टेशन पहुंच गई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि पूरी टीम प्रभावितों की मदद में जुटी है।

प्रयाग राज के लिए अधिकतर ट्रेनें यहीं से
प्रयागराज की ज्यादातर ट्रेनें यहीं से जा रही हैं। प्लेटफॉर्म भीड़ संभाल नहीं पाया और भगदड़ मच गई। भीड़ एस्क्लेटर और स्टेशन के दरवाजों की ओर भागी। इससे ओवरब्रिज व सीढ़ियों पर भीड़ बढ़ गई। एक यात्री ने बताया कि जब भगदड़ मची तो वह अंदर ही था। उसने बताया कि लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए थे। धक्कामुक्की होने लगी तो वह सीढ़ियों से दूर हट गया, जिसके बाद लोग एकदूसरे को धक्का मार रहे थे। मैंने कुछ लोगों को भीड़ से बाहर निकाला। एक दूसरे यात्री ने कहा कि स्टेशन पर बहुत ज्यादा भीड़ था। उसने बताया कि लोग प्लेटफॉर्म नंबर 15 की सीढ़ियों से नीचे गिर गए थे।

पीएम मोदी ने जताई संवेदना
नइदिल्ली रेलवे सटेशन में मची भगदड़ में 18 यात्रियों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संवेदना जताई है। स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारी उन लोगों की सहायता कर रहे हैं जो भगदड़ से प्रभावित हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने रेलवे के अधिकारियों को व्यवस्था संभालने के निर्देश दिए हैं। इधर हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया गया है। गंभीर घायलों को ढाई-ढाई लाख व अन्य घायलों को एक-एक लाख रुपए दिए जाएंगे।

The post नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ : महाकुंभ जा रहे 18 यात्रियों की मौत, रेलवे ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button