भिलाई। नगरीय निकाय चुनाव के बीच दुर्ग जिले में अवैध रूप से शराब के परिवहन व भंडारण के मामले थम नहीं रहे हैं। मध्यप्रदेश की गोवा शराब के बाद अब महाराष्ट्र की शराब दुर्ग में पहुंच गई है। दुर्ग पुलिस ने जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात को 361 पेटी शराब पकड़ाई है। ग्राम डांडेसरा में उक्त शराब पकड़ाई है। बताया जा रहा है कि त्रि स्तरीय पंचायत चुनावों में मतदाताओं को लुभाने के लिए यह शराब मंगाई गई है। फिलहाल पुलिस ने शराब की पेटियां जब्त कर ली हैं।
मिली जानकारी के पुलिस को सूचना मिली थी कि जेवरा सिरसा क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब की खेप उतर रही है। इसके बाद छावनी सीएसपी हरीश पाटिल के नेतृत्व में टीम ने रेड की। ग्राम डांडेसरा में यह शराब उतारी गई थी। मौके पर पुलिस ने 361 पेटी प्रीमियम विस्की शराब जब्त किया है। यह शराब महाराष्ट्र की बताई जा रही है जो छत्तीसगढ़ में खपाने के लिए लाई गई। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है। वहीं मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है।
The post एमपी के बाद अब महाराष्ट्र की शराब पकड़ाई, दुर्ग पुलिस ने जब्त की 361 पेटी शराब appeared first on ShreeKanchanpath.