बीजापुर। छत्तीसगढ़ में नक्सल ऑपरेशन को लगातार सफलता मिल रही है। रविवार को बीजापुर में हुई मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को मार गिराया गया। रविवार देर शाम तक मुठभेड़ में मारे गए 31 नक्सलियों के शवों को बीजापुर पुलिस लाइन लाया गया। साथ ही शहीद जवानों के शव भी लाए गए। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इस की पुष्टि की है। शहीद जवानों का आज अंतिम संस्कार होगा। इधर सुरक्षा बलों की सफलता से सरकार भी खुश है। सीएम साय ने जवानों की सफलता की सराहना की और 31 मार्च 2026 तक नक्सलियों का पूरी तरह से सफाया करने का संकल्प भी दोहराया।
बीजापुर जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार सुबह जिस नेशनल पार्क के कोर क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है। दरअसल वहां मद्देड़ एरिया कमेटी, तेलंगाना स्टेट कमेटी एवं नेशनल पार्क एरिया कमेटी के बड़े नक्सलियों का जमावड़ा रहा। इसी सूचना के आधार पर डीआरजी, एसटीएफ के करीब 650 से ज्यादा जवानों की पार्टी को लेकर तीन तरफ से रवाना किया गया था। इसके बाद हुई मुठभेड़ में जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया। वहीं इस मुठभेड़ में डीआरजी एचसी नरेश धुर्व , भाटा पारा , बालोद और एसटीएफ, कांस्टेबल वासित रावटे, डोंडी बालोद शहीद हो गए। वहीं डीआरजी कांस्टेबल जग्गू कलमू और एसटीएफ कांस्टेबल गुलाब मंडावी घायल हैं। इन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया जहां इनका इलाज जारी है। इधर घायल जवानों के संबंध में रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि दोनों जवान खतरे से बाहर हैं। एक जवान का पैर जख्मी है। जबकि दूसरे जवाने के सिर और छाती में चोट है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवानों को बधाई दी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मुठभेड़ की सफलता पर जवानों को बधाई दी है।
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता हासिल की है। इस ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को ढेर करने के साथ ही भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गयी है। मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने में आज हमने अपने दो बहादुर जवानों को खोया है। यह देश इन वीरों का सदा ऋणी रहेगा। शहीद जवानों के परिजनों के प्रति भावपूर्ण संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। साथ ही पुनः यह संकल्प दोहराता हूँ कि 31 मार्च 2026 से पहले हम देश से नक्सलवाद को जड़ से समाप्त कर देंगे, ताकि देश के किसी भी नागरिक को इसके कारण अपनी जान न गँवानी पड़े।
The post छत्तीसगढ़ में नक्सल ऑपरेशन : मारे गए नक्सलियों के शव पुलिस लाइन लाए गए, सुरक्षाबलों की सफलता से सरकार भी खुश appeared first on ShreeKanchanpath.