भिलाई। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मॉ बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ में चैत्र नवरात्रि पर्व को देखते हुए कुछ एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों का स्टापेज दिया जा रहा है। 9 अप्रैल से 17 अप्रैल, 2024 तक मेला में जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते रेलवे प्रशासन द्रारा 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव एवं कुछ गाड़ियो का विस्तार की सुविधा प्रदान की जा रही है।
उपरोक्त गाड़ियों के डोंगरगढ़ व रायपुर तक अस्थायी विस्तार के साथ ही साथ कुछ दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का भी डोंगरगढ़ में 09 अप्रैल से 17 अप्रैल, 2024 तक अस्थायी ठहराव दिया जा रहा हैं। इस दौरान 08742 / 08741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेजर स्पेशल को रायपुर तक विस्तारित की जा रही है।
इन टेनों को दिया जा स्टापेज
The post Breaking News : नवरात्र पर डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर मिलेगा इन 10 ट्रेनों को स्टापेज, रेलवे ने जारी की सूची appeared first on ShreeKanchanpath.