रायपुर। इंजीनियरिंग और कृषि क्षेत्र को सुदृढ़ करने और संबंधों को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (आईजीकेवी) रायपुर ने आईजीकेवी रायपुर में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस साझेदारी का उद्देश्य दोनों क्षेत्रों की विशेषज्ञता को मिलाकर नवाचार को बढ़ावा देना और वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का समाधान करना है।
एमओयू समारोह में दोनों संस्थानों के प्रमुख प्रतिनिधि शामिल हुए। एनआईटी रायपुर से निदेशक प्रो. एनवी रमना राव, डीन(रिसर्च एंड कंसल्टेंसी) डॉ. जी.सी. मिश्रा और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में सहायक प्रोफेसर डॉ. श्री निवासु जीएस ने भाग लिया। आईजीकेवी का प्रतिनिधित्व कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, एसवीसीएईटी के डीन डॉ. वी.के. पांडे और खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के डीन डॉ. एके दवे ने किया इस दौरान अन्य डीन, वरिष्ठ संकाय सदस्य और विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
इस सहयोग का उद्देश्य संधारणीय कृषि प्रौद्योगिकियों, कृषि मशीनरी डिजाइन और संसाधन-कुशल प्रथाओं जैसे क्षेत्रों में संयुक्त अनुसंधान को बढ़ावा देना है। दोनों संस्थान संकाय आदान-प्रदान, छात्र इंटर्नशिप और अन्य सहयोगी परियोजनाओं पर भी मिलकर काम करेंगे। इस साझेदारी से छात्रों, शोधकर्ताओं और बड़े पैमाने पर समुदाय को कृषि चुनौतियों के लिए उन्नत समाधान विकसित करने में लाभ मिलने की उम्मीद है। यह अंतःविषय सहयोग में एक मील का पत्थर है, जो समाज की बेहतरी के लिए दो प्रमुख संस्थानों को एक साथ लाता है।
The post एनआईटी रायपुर और आईजीकेवी रायपुर में इंजीनियरिंग-कृषि सहयोग के लिए हुआ एम ओ यू appeared first on ShreeKanchanpath.