Blog

भिलाई के बजाज शोरूम में चोरी, दो सोल्ड पल्सर बाइक ले भागे चोर…. सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए बदमाश

भिलाई। छावनी थाना क्षेत्र में तीन दर्शन मंदिर के सामने स्थित एवीएन बजाज में आधी रात घुसे चोरों ने दो पल्सर बाइक चुरा लिया। घटना 15-16 जनवरी की दरमियानी रात लगभग 12:10 से 12:40 बजे के बीच की है। गुरुवार को सुबह शोरूम के मैनेजर अपने कर्मचारी के साथ पहुंचा और देखा तो दो पल्सर चोरी हो चुके थे। सीसी टीवी फुटेज चेक करने पर उसमें चार अज्ञात चोर दिखाई दिए जो बाइक लेकर पीछे के रास्ते से निकले। इस मामले में छावनी पुलिस ने बीएनएस की धारा 3(5), 305, 331(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार  चार अज्ञात लोगों ने एवीएन बजाज शो रूम बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की दो नई बाईक चोरी कर ली है। एवीएस के जनरल मैनेजर नवल किशोर राठी ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की सुबह करीबन 09.30 बजे शो रूम के स्टाफ अरविंद गुप्ता एवं एजाज अहमद के साथ शो रूम को खोला तो देखा की शो रूम में रखे 2 बजाज पल्सर मॉडल एन एस 125  नहीं थे।

शो रूम के सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर 4 अज्ञात चोर 15-16 की दरमियानी रात 12.10 बजे से 12.40 बजे के बीच शो रूम में पीछे की तरफ से घुसे। यहां से दो बजाज पल्सर मॉडल एन एस 125 जिसका चेचिस नंबर MD2B72BX2SCK61765 एवं MD2B72BX8SCK62144 को चुरा ले गए। चोरी गए वाहनों की कीमत 2,17,000 रुपए है। फिलहाल इस मामले में छावनी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

The post भिलाई के बजाज शोरूम में चोरी, दो सोल्ड पल्सर बाइक ले भागे चोर…. सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए बदमाश appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button