रायपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। 15 जनवरी को बिलासपुर स्थित गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह मुख्य अथिति के रूप में शामिल होंगे। वे यहां स्टूडेंट्स को डिग्री सौंपेंगे।
जारी कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति धनखड़ दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए अपनी धर्मपत्नी डॉ. श्रीमती सुदेश धनखड़ के साथ बिलासपुर आएंगे। उपराष्ट्रपति भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से दोपहर 12.15 बजे दिल्ली से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे रायपुर स्थित माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां हेलीकॉप्टर से बिलासपुर जाएंगे। उपराष्ट्रपति अपरान्ह 3 बजे से 4 बजे तक गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति इसके पश्चात बिलासपुर से हेलीकॉप्टर से संध्या 4.50 बजे रायपुर माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 5 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
The post उपराष्ट्रपति धनखड़ आज छत्तीसगढ़ दौरे पर, गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल appeared first on ShreeKanchanpath.