भिलाई। फॉरेस्ट एवेन्यू में गुरुवार को एक शख्स की जान बाल बाल बची। दरअसल शख्स मारूति वैन से जा रहा थ और कुछ दूरी पर अचानक कार में आग लग गई। इसका आभास होने पर कार चालक बाहर निकल गया। देखते ही देखते कार खाक हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार घटना फॉरेस्ट एवेन्यू की है। मारूति वैन में जा रहे शख्स को गाड़ी में कुछ जलने की बदबू आ रही है। जिसके बाद ड्राइवर वैन से नीचे उतरकर कार को साइड में खड़ी कर देखने लगा। कुछ ही देर में वैन जलने लगी। मौके से फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पाती कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस मामले में कोई जनहानी नहीं हुई।
The post चलती कार में लगी आग, बाल बाल बचा चालक… कुछ ही देर में खाक हो गई मारूती वैन appeared first on ShreeKanchanpath.