रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मजबूत पुलिसिंग के लिए सरकार ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 17 नए पुलिस थाने खुलेंगे। प्रदेश के 14 जिलों में नए पुलिस थानों को मंजूरी मिल गई है। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ के जिन 14 जिलों में नए पुलिस थानों को मंजूरी मिली है उनमें राजधानी रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, धमतरी, सांरगढ़ बिलाईगढ़, कोरबा, जशपुर, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, बीजापुर, नारायणपुर व सुकमा शामिल हैं। इन सभी जिलों में लगभग 29 नए थानों को मंजूरी मिली हैं। इनमें से ज्यादातर थाने नक्सल प्रभावित जिलों के है। नक्सल प्रभावित जिलों में 17 नए थानों को मंजूरी दी गई है। नए थाने की मंजूरी मिलने से दूरस्त इलाकों में पुलिस की पकड़ मजबूत होगी।
The post छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में खुलेंगे 17 नए थाने, 14 जिलों में नए पुलिस थानों को मिली मंजूरी appeared first on ShreeKanchanpath.