देश दुनिया

नीट में कम नंबर आए तो भी मिल जाएगी कॉलेज, ये है कम नंबर आने पर कॉलेज लेने की प्रक्रिया

नीट के विद्यार्थी हमेशा कॉलेज को लेकर टेंशन में रहते हैं पढ़ाई के दौरान उनके यह प्रेशर बहुत रहता है कि अगर उनके कम नंबर आए तो उनको कॉलेज कैसे मिलेगी लेकिन अब आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है नीट में अगर आपका कम नंबर आता है तो भी आप बढ़िया कॉलेज में एडमिशन लेकर अपनी नीट के बाद की पढ़ाई को कंप्लीट कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे चाहे आपके कट के अंदर नंबर कम रह जाए लेकिन नीट यूजी को पास करना आपके लिए जरूरी है।

जो अभ्यर्थी डॉक्टर बनना चाहते हैं या अन्य कोई भी नीट के माध्यम से आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं उनका उद्देश्य पूरा करने के लिए नीट की तैयारी करते हैं लेकिन आपको बता दे की वर्तमान में एमबीबीएस करने के लिए कंपटीशन बहुत ज्यादा हो गया है ऐसे में कट ऑफ भी ज्यादा रहती है और बच्चों का कई बार नंबर भी नहीं आता ऐसे में वह बहुत ज्यादा निराश हो जाते हैं और आगे की पढ़ाई भी कई बार छोड़ देते हैं।

वर्तमान में भारत में मेडिकल कॉलेज की संख्या 704 है और एमबीबीएस की सीटों की बात करें तो 107948 है लेकिन आपको बता दे कि भारत में एमबीबीएस में एडमिशन लेने के लिए जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट को 620 से लेकर 630 तक अंक लाने आवश्यक है वही ओबीसी के क्रांतिकारी को 605 से लेकर 610 तक यह डाटा पोस्ट हर साल कम ज्यादा होता रहता है।

एमबीबीएस की सरकारी सीट कम और प्राइवेट कॉलेज की भारी भरकम फीस के चलते डॉक्टर बनने का ख्वाब सजाए हजारी स्टूडेंट विदेश से एमबीबीएस करने का ऑप्शन चुनते हैं विदेश में आपको आसानी से कॉलेज में मिल जाती है और अच्छी पढ़ाई भी कर सकते हैं इसके लिए ज्यादा पैसे भी नहीं देने पड़ते क्योंकि आजकल सरकार की तरफ से इस पर स्कॉलरशिप भी शुरू कर दी गई है।

नेपाल- बेहद कम खर्च में एमबीबीएस करने के लिए बहुत से भारतीय छात्र नेपाल जाते हैं। यहां कॉलेज ऑप मेडिकल साइंसेज भरतपुर, जानकी मेडिकल कॉलेज, नेशनल मेडिकल कॉलेज बिरगुंज, नेपालगंज मेडिकल कॉलेज आदि लोकप्रिय कॉलेज हैं नेपाल में हम आसानी से जाकर आ भी सकते हैं और जाने आने का ज्यादा खर्च भी नहीं लगता।

रूस- डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए रूस भारतीय छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय जगह है। रूस में कई विश्वविद्यालय हैं जो एमबीबीएस डिग्री में एडमिशन के लिए नीट क्वालिफाइड (50 पर्सेंटाइल के साथ) स्टूडेंट्स को लेते हैं। आधिकारिक स्टडी इन रशिया वेबसाइट के मुताबिक रूस में डॉक्टरों को ट्रेन करने के लिए करीब 70 यूनिवर्सिटी हैं। रूस के कुछ पॉपुलर एमबीबीएस कॉलेज इस प्रकार हैं- Tver स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, Stavropol स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, Volgograd स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, Smolensk स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी , Kazan स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी व अन्य ।

कजाकिस्तान- कजाकिस्तान स्थित विश्वविद्यालयों में एमबीबीएस डिग्री कोर्स में दाखिले के लिए भारतीय छात्रों का नीट पास होना अनिवार्य है। यहां के कुछ पॉपुलर मेडिकल कॉलेज हैं- करागांडा मेडिकल यूनिवर्सिटी, जेएससी नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी, स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी सेमे, वेस्ट कजाकिस्तान स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, केसपियन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मेडिसिन व अन्य।

पोलैंड- एमबीबीएस के लिए आवेदन करने के लिए भारतीय छात्रों के नीट में पासिंग मार्क्स होने अनिवार्य है। लोकप्रिय मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट- कोलेजियम मेडिकम जगिलोनियन यूनिवर्सिटी, पोजनान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज, मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ Gdansk, मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ लूबलिन, मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ रॉकलॉ, निकोलस कोपरनिकस यूनिवर्सिटी, मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ सिलेसिया, वर्साव मेडिकल एकेडमी आदि।

चीन- चीन में ऐसी कई यूनिवर्सिटी हैं जो नीट स्कोर स्वीकार करती हैं जैसे अनहुई मेडिकल यूनिवर्सिटी, चाइना मेडिकल यूनिवर्सिटी, डलियन यूनिवर्सिटी, शेनडोंग यूनिवर्सिटी आदि। कुछ यूनिवर्सिटी नीट क्वालिफाइंग मार्क्स मांगती हैं तो कुछ नीट में 200 से 250 के बीच का स्कोर स्वीकार कर लेती हैं।यूक्रेन-यूक्रेन के मेडिकल कॉलेजों में भी नीट का स्कोर स्वीकार किया जाता है। यह रही पॉपुलर मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट, खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी, विन्नित्सिया नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी, कीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी, टर्नोपिल मेडिकल स्टेट यूनिवर्सिटी, ओडेस्सा नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button