देवघर: 3 अक्टूबर को शारदीय नवरात्रि शुरू हो जाएंगे. सुबह ही अधिकतर देवी भक्त मां का आह्वान करने के लिए कलश की स्थापना करेंगे. माना जाता है कि कलश विधि विधान के साथ स्थापित किया जाए तो माता दुर्गा प्रसन्न होकर मनोवांछित फल देती हैं. घर में देवी दुर्गा की कृपा बरसती हैं. सकारात्मक ऊर्जा के साथ सुख समृद्धि की वृद्धि होती है. लेकिन, कलश स्थापना के लिए किस धातु का प्रयोग करें, इसे लेकर हर बार बड़ी दुविधा होती है.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने को बताया कि 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है. पूरे 9 दिन तक माता दुर्गा के नौ रूपों की पूजा आराधना की जाएगी. वहीं, नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना करने का विधान है, जो बेहद शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार भी कलश स्थापना माता दुर्गा की प्रिय धातु के कलश में करनी चाहिए. इससे घर में सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है.