भिलाई। दुर्ग बाईपास रोड़ पर धमधा पुल से लोहे की प्लेट से लदी 16 चक्का ट्रक पलट गई। हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा मंगलवार दोपहर बाद लगभग 3:30 बजे की बताई जा रही है। हादसे के बाद के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। गनीमत यह रही कि पुल से गिरी ट्रक सड़क पर किसी के ऊपर नहीं गिरी। वहीं हादसे के बाद ट्रक को निकालने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार 16 चक्का ट्रक तमिलनाडू की बताई जा रही है। ट्रक में चालक कर्नन अकेला था और वह रायपुर से लोहे की प्लेट लोड़कर तमिलनाडू की ओर जा रहा था। इस बीच दोपहर बाद ट्रक दुर्ग पास से गुजर रही थी। डीमार्ट के आगे धमधा रोड़ के ऊपर बने पुल से गुजरते समय ट्रक नीचे पलट गई। हादसे में चालक कर्नन की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक में कोई हेल्पर नहीं था। बताया जा रहा है कि हादसा चालक को झपकी आने की वजह से होने की संभावना जताई जा रही है।
The post Breaking News : दुर्ग बाईपास में धमधा पुल के ऊपर से गिरी लोडेड ट्रक, चालक की मौत appeared first on ShreeKanchanpath.