हायर सेकेण्डरी स्कूल – सावित्रीपुर में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया..
सांकरा जोंक,शा.उ.मा.वि. सावित्रीपुर में स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम के तहत दिनांक 17.09.2024 से 01-10-2024 तक स्वच्छता पखवाडा का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय में कार्यक्रम-रंगोली चित्रकला, वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर कार्यक्रम में भाग लेकर स्वच्छता के महत्व को समझा। इस कार्य क्रम के अन्तर्गत अंतिम दिवस 01/10/2024 को स्वच्छता ही सेवा अन्तर्गत स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय के व्याख्याता श्री टी.आर यादव जी द्वारा छात्रों को स्वच्छता का शपथ दिलाया गया। संस्था के प्राचार्य श्री पी. सिदार जी द्वारा स्वच्छता के महत्व को छात्राओं को बताया गया। श्री बी०डी० साहु व्याख्याता जी द्वारा अपने उद्बोधन में गंदगी दूर करने एवं साफ- सफाई के बारे में जानकारी दिया गया। विद्यालय के व्याख्याता श्री एस. सिंह जी ने स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है इस बारे में जानकारी दीये। व्याख्याता श्री डी० के० भारती जी ने बताया कि स्वच्छता से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है। व्याख्याता श्री पी०आर० कल्ला जी ने बताया कि स्वच्छता से संस्कार की झलक दिखती है। व्याख्याता श्री यु० के० भोई जी ने स्वच्छता पखवाडा के तहत गाँव-गली में सफाई करवाया गया । संस्था के वरिष्ठ व्याख्या ता श्री निर्मल कुमार साहू जी ने स्वभाव-स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर में उपस्थित संकुल केन्द्र – प्रभारी श्री पी०एल o चौधरी जी ने बताया कि जिस प्रकार महात्मा गांधी जी ने भारत को आजाद कराया हम सब लोग मिल कर भारत की गंदगी को दूर कर भारत को गंदगी से आजादी दिलाये।