धमतरी। धमतरी जिले के फरसगांव में नकली नोट खपाने का मामला सामने आया है। एक दुकानदार के पास पहुंचे शख्स ने उससे 3000 रुपए के खुल्ले मांगे। दुकानदार ने 2500 रुपए का खुल्ला दिया तो पांच-पांच सौ रुपए के एक नंबर के पांच नोट थमा कर चला गया। दुकानदार को जब तक इसका पता चला तब तक शातिर शख्स वहां से फरार हो चुका था। इस घटना का एक वीडियो वायरल है जिसमें पीड़ित दुकान संचालक अपनी आपबीती बताते हुए नजर आ रहा है। मामला सिहावा थाना इलाके का है।
मिली जानकारी के अनुसार पीडित दुकानदार का नाम दयाराम मरकाम है। पीड़ित दयाराम ने बताया कि शनिवार की सुबह एक अनजान व्यक्ति दुकान पर आया और मजदूरों को पेमेंट करने के लिए 3000 रुपए के खुल्ले मांगने लगा। दयाराम ने 3000 रुपए खुल्ला देने से मना कर दिया तो वह व्यक्ति 25 सौ रुपए के खुल्ले देने कहा। वह दुकानदार से खुल्ले लेने के लिए काफी दबाव बना रहा था। इसके बाद दुकानदार ने उसे 2500 रुपए के खुल्ले दिए। खुल्ले पैसे लेकर अनजान व्यक्ति ने पांच-पांच सौ के पांच नोट दुकानदार को थमाया और चलता बना।
एक ही सीरियल नंबर के नोट देख पीटा माथा
अनजान शख्स पांच-पांच सौ के पांच नोट देकर तो चला गया इसके बाद जब दुकानदान ने नोटों को बारीकी से देखा तो सभी का सीरियल नंबर एक ही था। जब तक दुकानदार उसे ढूंढ पाता वह वहां से जा चुका था। दिन दहाड़े इस तरह नकली नोट थमाकर दुकानदार को ठगी का शिकार बनाया। इस घटना के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में नकली नोट खपाने वाले शातिरों की मौजूदगी का पता चलता है। फिलहाल इस मामले अनजान शख्स की तलाश की जा रही है। वहीं इस घटना के बाद दुकानदार अपना माथा पीटता रहा।
The post CG Crime : धमतरी में दुकानदार से खुल्ले मांगे और एक ही नंबर के पांच नोट थमा गया शातिर appeared first on ShreeKanchanpath.