Blog

बलौदा बाजार हिंसा : विधायक रिकेश ने सदन में लहराया घटना का फोटो पोस्टर, कहा भड़काने वालों पर होनी चाहिए कार्रवाई

भिलाई। विधानसभा के मानसून सत्र में बलौदाबाजार हिंसा का मुद्दा छाया हुआ है। विपक्ष लगातार सरकार पर हावी होने का प्रयास कर रहा है। इस बीच मंगलवार को वैशाली नगर विधायक ने हिंसा का एक फोटो पोस्टर लहराया जिसके बाद हंगामा बढ़ गया। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने कहा कि दो दिन से लगातार चाहे वह नेता विपक्ष हों, चाहे कांग्रेस के अन्य सदस्य, सबका एक ही सवाल था कि बलौदा बाजार वाली घटना में किस षड़यंत्रकारी का हाथ था और उसकी जांच क्यों नहीं हो रही है? आज भी अनुपूरक बजट में बोलते बोलते कांग्रेस विधायक उमेश पटेल  ने कहा कि षड़यंत्रकारी का पर्दाफाश होना चाहिए और ऐसे लोग चाहे वह कोई भी राजनीतिक दल के क्यों न हों, जो लोग वहां पर उपस्थित थे और भीड़ को भड़काने का नाम लिए थे।

विधायक रिकेश ने कहा कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए, फर्जी तरीके से लोगों पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। इस बात पर विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि सदन में एक व्यक्ति ऐसे भी हैं जो भीड़ में वहां पर लोगों को भड़काने का काम कर रहे थे। इस पर कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने कहा कि आप एक फोटो दिखा दीजिए कि ऐसा कोई सदस्य भीड़ में शामिल था। कांग्रेस विधायके के कहने पर रिकेश सेन ने सदन को फोटो पोस्टर दिखाया। इस फोटो पोस्टर में विधायक देवेन्द्र यादव बैठे दिख रहे हैं।

विधायक रिकेश ने कहा कि यह जो फोटो उन्हीं के आईडी से निकाला हुआ है। उनके इंस्टाग्राम से निकाला हुआ, उनके फेसबुक पेज से निकाला हुआ ये पोस्टर है जिन्होंने पूरे भीड़ को भड़काने का काम किया। समाज के लोगों को एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के लोगों ने भड़काने का काम किया है और उसके लिए लगातार पुलिस इसकी जांच भी कर रही है। विधायक रिकेश ने कहा कि क्योंकि उमेश पटेल जी ने कहा एक फोटो दिखा दो हम मान जाएंगे, इसलिए मुझे सदन में यह फोटो लहराना पड़ा। तब कांग्रेस विधायकों ने चुप्पी साध ली। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेलजी ने खड़े होकर अवश्य कहा कि रिकेशजी ऐसे सदन में पोस्टर लहराना गलत है। इसको नहीं दिखाना चाहिए, यह आपत्तिजनक है।

विधायक रिकेश ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने भी कहा कि सदन में ऐसे पोस्टर नहीं लहराए जाते लेकिन यह स्पष्ट हो गया इस पोस्टर से। क्योंकि यह उनके ऑफिशियल अकाउंट से है कि उस भीड़ को भड़काने में अगर किसी का हाथ है तो उसे देवेंद्र यादव का हाथ है और उन्होंने एक षड्यंत्र के तहत यूथ कांग्रेस एनएसयूआई के लोगों ने जो हैं, आगजनी की है जिसकी पुलिस जांच कर रही है और जांच के बिंदु में भी कल बलौदा बाजार पुलिस ने देवेंद्र यादव को बुलाया था।

The post बलौदा बाजार हिंसा : विधायक रिकेश ने सदन में लहराया घटना का फोटो पोस्टर, कहा भड़काने वालों पर होनी चाहिए कार्रवाई appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button