कवर्धा। कबीरधाम जिले में सोमवार देर शाम सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे बाइक पर सवार होकर जा रहे थे इस दौरान तेज रफ़्तार ट्रेलर की चपेट में आ गए। ट्रेलर की चपेट में आने से दोनों की बाइक फंस गई और लगभग 300 मीटर तक घसीटते रहे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद ट्रेलर चालक भाग निकला जिसे घेराबंदी कर बैरियर के पास पकड़ लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार जगतू पिता मुन्ना (10) और छोटेलाल उर्फ छोटू पिता पनसु (12) दोनों आगरपानी गांव के रहने वाले थे। गांव में बिजली बंद थी, इसलिए दोनों लड़के मोटर साइकिल से राशन कार्ड की फोटोकॉपी कराने के लिए ग्राम कुई पहुंचे। दोनों बाइक क्रमांक CG -09-JJ- 4876 में सवार होकर लौट रहे थे तभी कुकदूर की तरह से आ रही ट्रेलर क्रमांक CG -07-BL-6817 ने अपने चपेट में ले लिया। हादसा इतना खतरनाक था कि ट्रेलर में बाइक फंस गई थी, जो 300 मीटर तक घसीटते ले गया। वहीं दोनों कुछ दूर में छिटक गए थे।
इन दोनों को कुकदूर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनके पहुंचने से पहले मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। दोनों बच्चों की मौत हो चुकी है। घटनास्थल से राशन कार्ड मिला, जिससे मृतकों की शिनाख्त हुई। आगरपानी गांव में संपर्क करने पर बच्चों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। इधर, टक्कर के बाद भाग रहे ट्रेलर को बैरियर के पास पकड़ लिया गया है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
The post कवर्धा में दर्दनाक हादसा : ट्रेलर की चपेट में आए दो बच्चे, 300 मीटर तक घसीटते रहे… दोनों की मौत appeared first on ShreeKanchanpath.