दुर्ग: टोनही बोलकर प्रताड़ित होने के बाद महिला की खुदकुशी के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार टामक की कोर्ट ने चार दोषियों को सजा सुनाई गई. जज ने आरोपियों को 15-15 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई. चारों आरोपियों पर 3-3 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया. घटना 17 मार्च 2020 को रानीतराई थाना क्षेत्र ग्राम रीवागहन कुर्मी की है.
0 2,500 Less than a minute