दुर्ग। अवैध वसूली और ड्यूटी के दौरान संदिग्ध आचरण वाले दो सिपाहियों को एसपी जितेंद्र शुक्ला ने निलंबित कर दिया है। दोनों सिपाहियों के खिलाफ लंबे समय से वसूली की शिकायतें मिल रही थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए एसपी ने ये कार्रवाई की है।
एसपी जितेंद्र शुक्ला ने भिलाई नगर सीएसपी स्क्वाड में पदस्थ सिपाही रोहन दुबे और स्मृति नगर चौकी में पदस्थ सिपाही आशीष प्रसाद को निलंबित कर दिया है। इन दोनों सिपाहियों के खिलाफ काफी शिकायतें मिल रही थी। जिसमें शहर के स्पा संचालकों से रुपये लेकर वहां पर संदिग्ध गतिविधियों को बढ़ावा देने और केस में रुपये लेने जैसी शिकायतें मुख्य हैं।
बताया जा रहा है कि अपने अधिकारियों के करीबी होने का फायदा उठाकर दोनों सिपाही बेखौफ होकर संदिग्ध आचरण अपनाए हुए थे। हाल ही में दोनों सिपाहियों ने एक मामले में एक लाख रुपये ले लिए थे। जबकि वो मामला वरिष्ठ कार्यालय से कार्रवाई के लिए भेजा गया था। लेकिन, ये दोनों सिपाही उसमें कार्रवाई न करने के एवज में रुपये लेने का दबाव बना रहे थे। जिसकी वरिष्ठ कार्यालय तक शिकायत पहुंच गई। जिस पर एसपी ने मौखिक आदेश पर पहले दोनों को लाइन भेजा और शुक्रवार को निलंबन की कार्रवाई की है।
The post दुर्ग एसपी ने किया दो सिपाहियों को सस्पेंड, सीएसपी स्क्वाड और स्मृति नगर चौकी में पदस्थ थे दोनों सिपाही appeared first on ShreeKanchanpath.