भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में कार्यरत ठेका श्रमिकों ने बुधवार को हल्लाबोल प्रदर्शन किया। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन (इंटक) के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में जुटे ठेका श्रमिकों ने मुर्गा चौक पर प्रदर्शन किया। 25 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन के साथ अन्य मांगों को लेकर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
स्टील ठेका श्रमिक यूनियन भिलाई के अध्यक्ष संजय साहू इस पूरे प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने बताया कि बीएसपी में काम करने वाले ठेका मजदूर सीमित संशाधनों के साथ कार्य कर रहे हैं। यहां के नियमित कर्मचारियों से ज्यादा का ठेका श्रमिक कर रहे हैं इसके बाद भी उन्हें निर्धारित मजदूरी नहीं मिल रही है। संजय साहू का कहना है कि ठेका मजदूर से अतिरिक्त काम कराया जा है तो उन्हें सुविधाएं भी दी जानी चाहिए। संजय साहू ने कहा कि इसके लिए प्रबंधन से बात हुई है, उसने जल्द ही इस पर कोई निर्णय लेने का आश्वासन दिया है।
ठेका श्रमिकों की प्रमुख मांगों में यह शामिल
ठेका श्रमिकों को न्यूनत 26 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाए। ठेका श्रमिकों को सरकार द्वारा निर्धारित पूर्ण वास्तविक वेतन दिया जाए। सेल द्वारा निर्धारित एडब्ल्यूए राशि 3700 रुपए प्रतिमाह श्रमिकों को दिया जाए। ठेका श्रमिकों को भी आवास भत्ता और साइकिल अलाउंस के साथ रात्रिकालीन भत्ता दिया जाए। ठेका श्रमिकों के बच्चों को भी बीएसपी स्कूल में प्रवेश व फीस में छूट की सुविधा मिले। ठेका श्रमिको भी बीएसपी कर्मचारी की तरह हर गेट से प्लांट के अंदर प्रवेश की सुविधा दी जाए।
The post बीएसपी के ठेका श्रमिकों का हल्लाबोल : 25 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन सहित इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन appeared first on ShreeKanchanpath.