Blog

पुलिस कैसे कर रही है काम, बताएगी पब्लिक, दुर्ग रेंज में शुरू हुआ “अनुभव”… क्यूआर कोड लॉन्च

भिलाई। आपके शहर में पुलिस कैसा काम कर रही है यह बताने का मौका आम लोगों को मिलने जा रहा है। दुर्ग रेंज के जिलों में पुलिस के कामकाज का फीडबैक अब पब्लिक घर बैठे दे सकेगी। लोगों को लगता है पुलिस बेहतर कार्य कर रही है तो वे अपना पॉजिटिव फीडबैक देगी और पुलिस का काम ठीक नहीं है तो यह भी बता सकेंगे। दुर्ग रेंज पुलिस द्वारा आम नागरिकों की सुविधा और पुलिसिंग सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार हेतु एक नई पहल ‘अनुभव’ प्रारंभ की गई है। इसका उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच पारदर्शिता, विश्वास एवं संवाद को और सशक्त बनाना है। शनिवार को पुलिस कार्यालय बालोद में इसके लिए QR कोड लॉन्च किया गया।

सरगुजा रेंज यह व्यवस्था पूर्व में सफलतापूर्वक लागू की जा चुकी है। पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम के निर्देशन में  पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज श्री रामगोपाल गर्ग के द्वारा इस पहल को पुलिस कार्यालय बालोद के सभागार कक्ष से शुरू की गई। इस व्यवस्था के तहत अब दुर्ग रेंज के सभी थाना एवं चौकियों में आने वाले नागरिक अपने अनुभव साझा कर सकेंगे। इसके लिए प्रत्येक थाना व चौकी में एक क्यूआर कोड (QR Code) उपलब्ध कराया गया है, जिसे स्कैन कर नागरिक ऑनलाइन फीडबैक फॉर्म भर सकेंगे। इस फॉर्म में कुछ सरल प्रश्न होंगे जिनके उत्तर देकर नागरिक अपने अनुभव और सुझाव साझा कर सकते हैं। नाम एवं मोबाइल नंबर देना पूर्णतः वैकल्पिक है, जिससे नागरिक बिना किसी झिझक के अपनी राय दे सकें। प्राप्त सभी फीडबैक सुरक्षित रखे जाएंगे तथा नागरिकों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

जनता के अनुभव पुलिसिंग का वास्तविक आईना : आईजी गर्ग
पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग ने कहा कि जनता के अनुभव ही हमारी पुलिसिंग का वास्तविक आईना हैं। ‘अनुभव’ पहल से हमें यह समझने में मदद मिलेगी कि जनता हमारी सेवाओं से कितनी संतुष्ट है और किन क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है। हमारा लक्ष्य है — पारदर्शी, संवेदनशील पुलिसिंग को और सशक्त बनाना। उन्होने अपील की कि जनहित की भावना से सभी अपना constructive feedback इस QR code के माध्यम से दें। दुर्ग रेंज में इसे और प्रभावी स्वरूप देने के लिए सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

Untitled design

पुलिसिंग की बेहतरी की लिए सार्थक कदम : एसपी योगेश पटेल
बालोद पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने इस QR code को design किया है और उन्होने इसे पुलिस की जनता को प्रदाय की जाने वाले सेवाओं में बेहतरी की लिए सार्थक कदम बताया।  दुर्ग रेंज पुलिस लगातार जनता के साथ संवाद बढ़ाने, उनकी अपेक्षाओं को समझने और पुलिस सेवाओं में सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस मौके पर बालोद पुलिस से सीएसपी डॉ. चित्रा वर्मा, सीएसपी बोनीफास एक्का, डीएसपी माया शर्मा एवं थाना एवं चौकी प्रभारी सहित आईजी कार्यालय से उप निरीक्षक डॉ. संकल्प राय, आरक्षक अभिषेक यादव एवं प्रशांत कुमार शुक्ला उपस्थित रहे।

The post पुलिस कैसे कर रही है काम, बताएगी पब्लिक, दुर्ग रेंज में शुरू हुआ “अनुभव”… क्यूआर कोड लॉन्च appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button