Blog

झांसी के छात्र इंटर्नशिप के लिए पहुंचे बारनवापारा अभ्यारण्य, वन्यजीव प्रबंधन ß संरक्षण का ले रहे प्रशिक्षण

रायपुर। बारनवापारा अभ्यारण्य में रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी के बीएससी फारेस्ट्री के 31 विद्यार्थियों का दो सप्ताह का इंटर्नशिप प्रशिक्षण जारी है, इसमें 17 छात्र एवं 14 छात्राएं शामिल हैं। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 सितम्बर से 24 सितम्बर 2025 तक चलेगा। विद्यार्थियों को दो ग्रुप में विभाजित कर बारनवापारा अभ्यारण्य तथा देवपुर वन परिक्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को वन्यजीव प्रबंधन एवं संरक्षण से सम्बधित विभिन्न गतिविधियों का अनुभव कराया जाएगा, जिनमें ट्रेकिंग व बर्ड वॉचिंग, आवास प्रबंधन तकनीक, पौधों एवं वृक्षों की पहचान कराया गया। इसी प्रकार गश्त एवं एंटी-स्नेर वॉक, मानव-वन्यजीव संघर्ष और उसका समाधान, मिट्टी एवं जल संरक्षण कार्य, फायर प्रोटेक्शन, फॉरेस्ट से जुड़े एप का उपयोग, सामुदाय आधारित संरक्षण, रिपोर्ट लेखन एवं प्रस्तुतीकरण शामिल हैं।

वनमण्डलाधिकारी बलौदाबाजार गणवीर धम्मशील ने विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें बलौदाबाजार वनमण्डल में चल रहे विभिन्न नवाचारों की जानकारी दी। उन्होंने जल जंगल यात्रा, युवान कार्यक्रम एवं सामुदायिक सहभागिता से चल रहे संरक्षण कार्यों के संबंध में विस्तार से बताया। साथ ही उन्होंने जनसहभागिता से वन्यजीव संरक्षण, इको-टूरिज्म, वानिकी आधारित आजीविका संवर्धन की भी जानकारी दी।

Untitled design

इस अभयारण्य में चार सींग वाले हिरण, बाघ, तेंदुए, जंगली भैंसें, अजगर, बार्किंग हिरन, हाइना, साही, चिंकारा और ब्लैक बक्स आदि देखने को मिलते है। यहां पक्षी प्रेमियों के लिए काफी कुछ देखने को है। प्रशिक्षणार्थियों को 15 ओर 16 की संख्या में दो ग्रुप में विभाजित कर बारनवापारा अभ्यारण्य के प्राकृतिक सौंदर्य एवं जैव विविधता का अवलोकन कराया गया तथा स्थानीय समुदाय के साथ बातचीत कर संरक्षण कार्यों के सामाजिक आयामों को समझा।

The post झांसी के छात्र इंटर्नशिप के लिए पहुंचे बारनवापारा अभ्यारण्य, वन्यजीव प्रबंधन ß संरक्षण का ले रहे प्रशिक्षण appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button