नईदिल्ली। सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में 67 वर्षीय राधाकृष्णन को शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ भी मौजूद रहे। वहीं उपराज्यपाल के शपथ लेने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उन्हें बधाई दी है।
बता दें संसद के हालिया मानसून सत्र के दौरान जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि उनका कार्यकाल दो साल बचा हुआ था। उनके इस्तीफे के कारण मध्यावधि चुनाव कराया गया। इस चुनाव में राजग उम्मीदवार राधाकृष्णन ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार पूर्व जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के अंतर से हराकर उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीत था।
इससे पहले उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था। गुरुवार को राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई थी। राष्ट्रपति मुर्मू ने राधाकृष्णन के इस्तीफे के बाद गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। देवव्रत अब दोनों राज्यों के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभालेंगे।

सीएम साय ने दी बधाई व शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री साय ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर आदरणीय सीपी राधाकृष्णन जी, आपको हार्दिक बधाई एवं सफल कार्यकाल की शुभकामनाएँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में लोकतंत्र की प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आपके सामाजिक एवं प्रशासनिक अनुभवों से देश की संवैधानिक व्यवस्था को मजबूती मिलेगी तथा विकसित भारत की गौरवशाली यात्रा नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगी।
The post राधाकृष्णन ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ, पीएम मोदी व पूर्व उपराष्ट्रपति धनकड़ भी रहे मौजूद, सीएम साय ने बधाई appeared first on ShreeKanchanpath.