छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने कोटा ब्लॉक के आधा दर्जन गांवों का किया सघन दौरा* *फ्लैगशिप योजनाओं की मैदान पर प्रगति जानी* *जोगीपुर गो अभ्यारण्य,अस्पताल एवं छात्रावासों का भी किया निरीक्षण*

*कलेक्टर ने कोटा ब्लॉक के आधा दर्जन गांवों का किया सघन दौरा*
*फ्लैगशिप योजनाओं की मैदान पर प्रगति जानी*
*जोगीपुर गो अभ्यारण्य,अस्पताल एवं छात्रावासों का भी किया निरीक्षण*
*कुरदर में लगाई चौपाल, प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों का लिया जायजा*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर  /कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कोटा ब्लॉक के आधा दर्जन से ज्यादा दूरस्थ गांवों का दौरा कर मैदानी स्तर पर फ्लैगशिप योजनाओं में प्रगति जानी। कलेक्टर ने जोगीपुर में तेजी से विकसित हो रहे गो अभ्यारण्य का भी जायजा लिया। उन्होंने इन ग्रामों में संचालित राशन दुकान ,स्वास्थ्य केन्द्रों , प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों एवं छात्रावासों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल , एसडीएम कोटा नितिन तिवारी सहित विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जोगीपुर ,बेलगहना, कल्मीटार, खैरा, चपोरा, कुरदर आदि गांवों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने दौरे की शुरुआत जोगीपुर गो अभ्यारण्य के निरीक्षण से की। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर 184 एकड़ में यह अभ्यारण्य तेजी से विकसित हो रहा है। यहां बीमार, अपाहिज एवं घुमंतू मवेशियों को पनाह मिलेगी। जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर नदी, तालाबों और हरियाली से भरपूर यह इलाका अभ्यारण्य के लिए बेहद अनुकूल है। अभी यहां 18 लाख से काऊ प्रोटेक्शन ट्रेंच का निर्माण तथा 17लाख रुपए से 300 पशुओं को रखने के लिए शेड का निर्माण कर लिया गया है। इसके अलावा मनरेगा मद से पानी की टंकी और पशुओं के खाने के लिए कोटना बनाया गया है। कलेक्टर ने फेंसिंग कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश संयुक्त संचालक, पशुधन विकास विभाग को दिए। उन्होंने गांव वालों के साथ मिलकर कार्य योजना बनाने कहा।
कलेक्टर ने कल्मीटार में राशन वितरण का जायजा लिया। ग्रामीणों से राशन वितरण की जानकारी ली। ग्रामीणों ने राशन वितरण की व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की। चपोरा में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का जायजा लिया। बताया गया कि यहां 100 बच्चियां हैं। कलेक्टर ने बच्चियों को प्रोटीनयुक्त आहार देने कहा। साथ ही बच्चियों के हीमोग्लोबिन की जांच करवाने कहा। इसके पश्चात कलेक्टर ने कुरदर उप स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया।
उन्होंने इन अस्पतालों में दवाई वितरण, भण्डार, लेबर रूम एवं अन्य व्यवस्थाएं देखी। कलेक्टर ने कहा कि इतना ही दवाईयां मंगाए जितनी जरूरत हो। ज्यादा मात्रा में दवाई स्टोर रखने और उपयोग नहीं होने से एक्सपायरी होने की संभावना रहती है। कुरदर में बताया गया कि यहां डिलीवरी भी हर माह होती है। कलेक्टर ने कुरदर में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जान सिंह बैगा के निर्माणाधीन आवास का जायजा लिया।
कलेक्टर ने कुरदर में पंचायत भवन में चौपाल लगाई और ग्रामीणों की समस्याओं को जाना। कलेक्टर ने महिलाओं से चर्चा कर महतारी वंदन योजना की किश्त मिलने की जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों के बारे मे भी पूछा। उन्होंने निर्देश दिए कि पूरे 162 कार्य चालू होने चाहिए, इनमें से 95 काम पीएम जनमन आवास के हैं। उन्होंने अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की भी जानकारी ली। ग्रामीणों से आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य शिविर, बच्चों के टीकाकरण के बारे में भी पूछा।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button