*****सांकरा में पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन धूमधाम से बनाया गया**** सांकरा जोंक,आज जश्ने ईद मिलाद दून नबी पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन बड़े धूमधाम और बड़े हर्षौउल्लास से मनाया गया । पैगंबर मोहम्मद साहब पूरी दुनिया में लोगों को भाईचारा , मोहब्बत ,इंसाफ का संदेश दुनिया को भेजा , और दुनिया में सामाजिक बुराई मिटा कर महिलाओं को सम्मान की जिंदगी दी । जुलूस सांकरा नूरानी मस्जिद से निकलते हुए कब्रिस्तान होते हुए सांकरा के हर घर जुलूस नात पढ़ते हुए नूरानी मस्जिद तक वापस आई और यहां ग्राम साकरा में हमारे हिंदू भाइयों की तरफ से भी इस्तकबाल किया गया
हिंदुस्तान में भाईचारा का संदेश देते हुए हमारे हिंदू भाई ने प्रोग्राम रखा जिसके लिए सांकरा मुस्लिम जमात कमेटी उनका धन्यवाद दिया ।
सांकरा के इस जुलूस में सांकरा मस्जिद के मौलाना मौलाना मोइनुलहक मिस्बाही , सदर मोहम्मद रफीक खत्री , वाशिम बॉक्स ,शमीम बॉक्स, फैयाज भाई, गरीब भाई, कलीम खान , कादर खान , शेख शहाबुद्दीन , दिलेर खान , अलीम बॉक्स , शेख फैयाज , अनीश खान, राजा खान , और सांकरा जमात के हर घर के लोग शामिल हुए थे

0 2,542 1 minute read