रायपुर। बिहार में इन दिनों कांग्रेस व राजद वोट अधिकार यात्रा पर हैं और इस दौरान चुनावी रैलियों में जमकर सत्ता पक्ष पर हमलावर हैं। इस बीच दरभंगा में राहुल गांधी की चुनावी यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां हीराबेन के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। भाजपा ने इसे बेहद शर्मनाक कहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी को पूरे देश का अपमान कहा है।
बता दें राहुल गांधी व तेजस्वी यादव चुनावी रैलियों में लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अनर्गल व अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से सोशल मीडिया पर कहा गया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गीय माताजी के लिए बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गई। यह यात्रा अपमान, घृणा और स्तरहीनता की सारी हदें पार कर चुकी है।

भारत की आत्मा और संस्कृति पर चोट : सीएम साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर तीखा हमला किया है। उन्होंने एक्स पर किए अपने पोस्ट में कहा है कि कांग्रेस और आरजेडी के मंच से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए की गई अभद्र टिप्पणी केवल एक व्यक्ति पर आघात नहीं है, यह पूरे भारत की आत्मा और संस्कृति पर चोट है। प्रधानमंत्री जी का जीवन हर भारतवासी के लिए प्रेरणा है। एक साधारण परिवार से निकलकर, माँ के संघर्षों और संस्कारों से गढ़ा पुत्र आज राष्ट्र सेवा में पूरी निष्ठा से समर्पित है और विश्व मंच पर भारत का गौरव बढ़ा रहा है। इसलिए प्रधानमंत्री जी का अपमान वास्तव में 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं का अपमान है। बिहार की जनता निश्चित ही इस तरह की ओछी और नकारात्मक राजनीति को नकारेगी और लोकतांत्रिक तरीके से इसका जवाब देगी।

The post बिहार में चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी, सीएम साय ने कहा- यह पूरे देश का अपमान appeared first on ShreeKanchanpath.