छत्तीसगढ़

कबीरधाम पुलिस और 17वीं बटालियन CAF को नए वाहन – पुलिस अधीक्षक 17वीं वाहिनी के सेनानी ने आवंटन आदेश और चाबियाँ सौंपीं*

*कबीरधाम पुलिस और 17वीं बटालियन CAF को नए वाहन – पुलिस अधीक्षक 17वीं वाहिनी के सेनानी ने आवंटन आदेश और चाबियाँ सौंपीं*

माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय तथा उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा के विशेष प्रयासों से प्रदेश की पुलिस को आधुनिक और सक्षम बनाने के उद्देश्य से नए वाहन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

इसी क्रम में कबीरधाम पुलिस को 12 नई बोलेरो गाड़ियाँ, 5 पेट्रोलिंग मोटरसाइकिलें, 2 बड़ी बसें, 1 छोटी बस और 1 यूटिलिटी वाहन प्राप्त हुए हैं। साथ ही, 17वीं बटालियन, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF), कबीरधाम को भी 3 नई बोलेरो गाड़ियाँ प्रदान की गई हैं।

आज दिनांक 26.08.2025 को नया पुलिस लाइन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह एवं श्री कमलेश्वर चंदेल, सेनानी 17वीं वाहिनी ने जिले के विभिन्न थानों एवं राजपत्रित अधिकारियों को वाहनों के आवंटन आदेश और चाबियाँ सौंपीं। इसी अवसर पर 17वीं बटालियन CAF के लिए भी वाहनों की चाबियाँ औपचारिक रूप से प्रदान की गईं।

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि इन नए वाहनों के मिलने से गश्त व्यवस्था सुदृढ़ होगी, अपराध नियंत्रण की क्षमता बढ़ेगी, आपात स्थितियों में त्वरित कार्रवाई संभव होगी तथा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की पहुँच और अधिक प्रभावी होगी।

17वीं बटालियन के सेनानी श्री चंदेल ने कहा कि इन नए वाहनों से बल की परिचालन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि आधुनिक साधनों के सहयोग से बल किसी भी चुनौती का सामना करने में और अधिक सक्षम होगा तथा दूरस्थ और संवेदनशील क्षेत्रों में भी त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल, 17वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट श्री प्रमोद गुप्ता, जिले के सभी डीएसपी, थाना प्रभारी, रक्षित निरीक्षक और एमटीओ उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने वाहनों का निरीक्षण किया, जिसके बाद इन्हें संबंधित इकाइयों के लिए रवाना किया गया।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button