भिलाई। त्योहारी सीजन में यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने नइ स्कीम शुरू की है। रेलवे ने यात्रियों के लिए राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम शुरू की है। इस स्कीम के तहत कोई यात्री आने और जाने का टिकट एक साथ बुक करता है, तो उसे वापसी टिकट पर 20 फीसदी की छूट दी जाएगी। रेलवे इस स्कीम को फिलहाल एक्सपेरिमेंटल बेसिस पर लागू कर रहा है। 14 अगस्त से यह स्कीम शुरू हो रही है।
नई स्कीम के तहत रेल टिकटों पर छूट सिर्फ उन्हीं यात्रियों को मिलेगी, जो आने और जाने दोनों टिकट एक साथ बुक करेंगे। इसके तहत सबसे पहली शर्त यह है कि आने व जाने का टिकट एक ही ट्रेन की होनी चाहिए। टिकट में यात्री का नाम, उम्र, पहचान पत्र और बाकी सारी जानकारी एक जैसी होनी चाहिए। साथ ही यात्रा एक ही तरह की सीट (जैसे स्लीपर या एसी) में और एक ही ट्रेन या ट्रेन जोड़ी में होनी चाहिए, तभी यह सुविधा मिलेगी।

आसान भाषा में समझिए कैसे मिलेगा डिस्काउंट
नई स्कीम के अनुसार मान लीजिए आप दुर्ग से पटना की टिकट साउथ बिहार एक्सप्रेस (13287) में करा रहे हैं तो वापसी भी उसी ट्रेन से वापसी पटना से दुर्ग तक साउथ बिहार एक्सप्रेस (13288) में टिकट बुक करानी पड़ेगी। यात्री का नाम, उम्र, सोर्स-डेस्टिनेशन, दूरी और क्लास दोनों टिकटों में एक जैसी होनी चाहिए। यात्रा एक ही श्रेणी और एक ही रूट पर होनी चाहिए। इस स्कीम के तहत अगर कोई यात्री 13 से 26 अक्टूबर 2025 के बीच अपने घर जाने की टिकट बुक करता है। 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच वापसी की टिकट साथ में लेता है, तो उसे वापसी टिकट पर 20 प्रतिशतकी छूट मिलेगी। राउंड ट्रिप टिकट की बुकिंग 14 अगस्त से शुरू होगी। यह योजना सिर्फ कन्फर्म टिकटों पर ही लागू होगी। फ्लेक्सी किराया वाली ट्रेनों को छोड़कर यह सुविधा सभी नियमित और स्पेशल ट्रेनों में मिलेगी।

त्योहारी सीजन में यात्रियों को मिलेगी सुविधा
यात्री रेल टिकट कहां से बुक करें यात्री चाहें तो टिकट ऑनलाइन आईआरसीटीसी वेबसाइट या ऐप से बुक कर सकते हैं, या फिर रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर से भी यह टिकट लिया जा सकता है। यह योजना उन यात्रियों के लिए फायदेमंद होगी जो त्योहारों में ट्रेन से घर जाकर उसी ट्रेन से वापस लौटते हैं। रेलवे ने त्योहारों के समय भीड़ और टिकट की किल्लत को देखते हुए यह फैसला लिया है।
The post आने और जाने का ट्रेन टिकट साथ में बुक करने पर मिलेगा 20% का डिस्काउंट, जानिए क्या है रेलवे का नया प्लान? appeared first on ShreeKanchanpath.