भिलाई। साईं नगर सुपेला में रहने वाले एक एग्रीकल्चर के छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का इंद्रप्रीत सिंह सैनी (26) भिलाई में रहकर एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहा था। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर पर वह अकेला था। आत्महत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
इंद्रप्रीत सुपेला थाना क्षेत्र के साईं नगर में रहता था। 23 जुलाई को इंद्रप्रीत ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उस वक्त वह घर पर अकेला था। आत्महत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। उसके पिता जनरल सिंह सैनी जगदलपुर में लोक निर्माण विभाग (PWD) में SDO हैं, जबकि मां एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिजन तुरंत जगदलपुर से भिलाई के लिए रवाना हुए।

शाम तक वे साईं नगर स्थित घर पहुंचे। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां बेसुध हो गईं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि इंद्रप्रीत दो भाइयों में बड़ा था और स्वभाव से बेहद शांत था। उन्हें उसकी किसी भी तरह की परेशानी की जानकारी नहीं थी। घटना की सूचना पर सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर पंचनामा किया। इसके बाद शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के मर्चुरी भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

The post एग्रीकल्चर के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, भिलाई में रहकर रहा था पढ़ाई appeared first on ShreeKanchanpath.