ग्राम दोन्दे खुर्द के ग्रामसभा में सर्वसम्मति से शराब दुकान नही खोलने का प्रस्ताव पारित
विधान सभा भवन से मात्र 7 किलोमीटर एवं राजधानी रायपुर से मात्र 16 किलोमीटर दूरी पर बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम दोन्दे खुर्द में राज्य शासन द्वारा कम्पोजिट देशी शराब दुकान संचालन का आदेश जारी किया है , जिसके विरोध में ग्रामीण लगातार संघर्ष करते आ रहा है।
पिछले दिनों ग्रामीणों ने एक संघर्ष समिति बनाकर नारीशक्तियों के नेतृत्व में लगातार 2 दिवसीय विशाल मशाल रैली निकालकर गाँव मे शराब दुकान के विरोध में जनजागरूकता किया गया।
आज ग्राम दोन्दे खुर्द में शासन द्वारा द्वितीय अनिवार्य ग्राम सभा का आयोजन किया गया , जिसमे स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करते हुए ग्रामीणों के अनुरोध पर सरपंच , उपसरपंच , जनपद सदस्य , पंचो एवं ग्रामीणों के उपस्थिति में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि हमारे गाँव मे शराब दुकान का संचालन नही किया जाए। ग्राम के सरपंच अशोक साहू ने कहां की पूर्व में सरपंच रहते हुए मेरे द्वारा ही दिनाँक 03/03/2012 को मेरे द्वारा ही पूर्व में ग्राम में संचालित शराब दुकान को बंद कराया गया था , हमारे गाँव मे शराब दुकान संचालन के आदेश को राज्य शासन को वापस लेना चाहिए तथा हम ग्रामीणों की मांग को ध्यान में रखते हुए हमारे गाँव मे शराब दुकान संचालन पर रोक लगाना चाहिए।
ग्राम सभा के बैठक में ग्रामीणों ने गांव को नशामुक्त गाँव बनाने का भी निर्णय लिया।
वही ग्रामीणों ने बताया कि आज दिनाँक 29/06/25 को सुबह 11 बजे से धरना प्रर्दशन का भी आयोजन किया गया है जिसमे ग्रामीणों ने भाजपा , कांग्रेस तथा अन्य सामाजिक तथा राजनीतिक संगठनों से समर्थन का आह्वान किया है।
ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्र के विधायक अनुज शर्मा जी के द्वारा भी आबकारी उपायुक्त को पत्र लिखकर ग्राम दोन्दे खुर्द में शराब दुकान संचालन नही करने को कहा गया है।
वही धरसींवा के पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल जी के द्वारा भी मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर ग्राम दोन्दे खुर्द में शराब दुकान नही खोलने का निवेदन किया है।
धरसींवा के पूर्व विधायक अनिता शर्मा जी का कहना है कि ग्रामीणों के इस धरना प्रदर्शन को मेरा पूर्ण समर्थन है तथा शराब दुकान संचालन किसी भी हाल में नही करने देंगे।