भिलाई। दुर्ग बस स्टैंड दुर्ग में खड़ी बस की डिग्गी से पुलिस ने 21 किलो गांजा बरामद कर जब्त किया है। जब्त गांजा की कीमत 2 लाख 10 हजार रुपए आंकी गई है। जिस बस की डिग्गी से गांजा बरामद हुआ है वह ओड़िशा पासिंग है। बस में गांजा किसने रखा और कहां ले जाया जा रहा था इसकी जानकारी पुलिस को नहीं लग पाई है। पुलिस गांजा के मालिक का पता लगाने में जुटी है। वहीं बस मालिक व चालक से भी पूछताछ की जा रही है। मामला पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र का है।

दरअसल पुलिस को जानकारी मिली कि बस स्टेण्ड यात्री प्रतिक्षालय के पास दुर्ग में खड़ी बस क्रमांक OD 08 9792 की डिक्की में 2 ब्राउन एवं बैगनी कलर की ट्राली सुटकेश में अवैध रूप से गांजा रखा हुआ है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम बस स्टेण्ड के यात्री प्रतिक्षालय के पास पहुंची। यहां खड़ी बस क्रमांक OD 08 9792 की डिग्गी की तलाशी लेने पर इसमें रखा ब्राउन एवं बैगनी कलर की ट्राली सुटकेश को निकाला गया।

ट्रॉली को खोलने पर उसमें ब्राउन कलर के टैप से रैप किए हुए 12 पैकेट मिले। पैकेट खोलकर देखने पर उसमें गांजा पाया गया। गांजे का कुल वजन 21 किलो था और इसकी बाजार में कीमत दो लाख 10 हजार रुपए आंकी गई है। बस में गांजा तो बरामद हुआ लेकिन वह ट्रॉलियां किसकी है कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने गांजा विधिवत जब्त किया और अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपी की पता तलाश की जा रही है।

The post बस की डिग्गी से 21 किलो गांजा बरामद, ट्रॉली में भरकर किया गया लोड… मालिक की तलाश में पुलिस appeared first on ShreeKanchanpath.