एसएसपी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक सुरक्षा प्रबंध बनाए रखने के संबंध में निर्देश देते हुए ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को किया गया ब्रीफिंग
बलौदा बाजार। 4 से 6 मार्च तक गिरौदपुरी मेला आयोजित किया जा रहा है। बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले में गिरौदपुरी मेला के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु व्यापक स्तर पर सुरक्षा प्रबंध किया गया है। मेला की सुरक्षा को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरौदपुरी मेला सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे सुरक्षा बल को आवश्यक सुरक्षा प्रबंध बनाए रखने के संबंध में निर्देशित करते हुए ब्रीफिंग किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संपूर्ण गिरौदपुरी मेला के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए पूरी तत्परता एवं तन्मयता के साथ आट सभी अपनी-अपनी ड्यूटी करें।
संपूर्ण गिरौदपुरी मेला में सुरक्षा प्रबंधन हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी को प्रभारी नियुक्त किया गया है तथा 27 राजपत्रित अधिकारियों के साथ 30 निरीक्षक, 64 उनि/सउनि, 116 प्रधान आरक्षक, 763 आरक्षक/महिला आरक्षक सहित कुल 1000 की संख्या में पुलिस बल लगाया गया है, जिसमें महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए गिरौदपुरी मेला में 06 महिला राजपत्रित अधिकारियों सहित 100 की संख्या में महिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। संपूर्ण मेला में आपसी समन्वय, परस्पर सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं आमजनों के सहयोग के लिए मेला परिसर में 07 पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया गया है, जिसके तहत पुलिस चौकी मोड, शेरे पंजा पार्किंग, छाता पहाड़ मोड, अर्जुनी मोड, महाराजी तिराहा, मड़वा चौक एवं महाराजी तालाब में पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया गया है। इसके अतिरिक्त मेला में किसी भी प्रकार की आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए 24 घंटे फायर ब्रिगेड, अग्निशामक यंत्र एवं गोताखोर की अलग-अलग टीमों को भी तैनात किया गया है।
इस वर्ष गिरौदपुरी मेला में सुगम व्यवस्था के लिए मेल परिसर एवं समस्त आवश्यक स्थानों में बेरिकेडिंग की मजबूत व्यवस्था की गई है। जिसके तहत संपूर्ण परिसर को 05 सेक्टर में विभाजित किया गया है। सेक्टर-01 में मुख्य मंदिर, मुख्य मंच, गुरु निवास, मेला चौकी एवं जैतखाम परिसर की महत्वपूर्ण व्यवस्था रखी गई है। गिरौदपुरी मेले का सबसे महत्वपूर्ण भाग यही है, जिसमें दर्शन करने के लिए लोगों की सबसे ज्यादा भीड़ इन्हीं स्थलों में आती है। इसी प्रकार सेक्टर-02 में गिरौदपुरी के आउटर पॉइंट जैसे जन्मस्थली, नवीन रेस्ट हाउस, अमरगुफा का सुरक्षा कार्य संपादित किया जाएगा।
इसी प्रकार सेक्टर-3 में संपूर्ण छाता पहाड़, पंचकुंडी, जोंक नदी एनिकट की व्यवस्था को रखा गया है। इसके साथ ही इसी जोन में संपूर्ण मेला परिसर यातायात, मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था को भी रखा गया है। गिरौदपुरी मेला में यातायात एवं मार्ग व्यवस्था सबसे महत्वपूर्ण व्यवस्था में से एक है। मेला में आने वाले श्रद्धालुओं, आमजनों को किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न ना हो, इसके लिए मेला में 30 से अधिक पार्किंग पॉइंट चिन्हांकित किए गए हैं, जहां श्रद्धालुगण अपने वाहन पार्क कर सकते हैं। इसी प्रकार पार्किंग स्थलों की जानकारी देने हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों में यातायात पुलिस बल की तैनाती भी की गई है जिनके माध्यम से लोगों को पार्किंग स्थलों की जानकारी लगातार प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही यातायात की 03 पेट्रोलिंग वाहनों द्वारा लगातार मेला परिसर में पेट्रोलिंग कर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
मेरा परिसर व्यवस्था को सुचारू एवं सुगम बनाए रखने के लिए पैदल, बाईक पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है, जो की संपूर्ण मेला परिसर में लगातार पेट्रोलिंग करते हुए व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे, जिसे सेक्टर-04 में रखा गया है। जिसके तहत 04 की संख्या में बाइक पेट्रोलिंग एवं 04 पैदल पेट्रोलिंग टीम का निर्माण किया गया है। इसी प्रकार अंतिम सेक्टर-05 में कानून व्यवस्था एवं अन्य प्रकार की व्यवस्था को रखा गया है, जिसमें एडी पार्टी, रिजर्व बल, बीडीएस चेकिंग आदि समाहित किया गया है। गिरौदपुरी मेला में भीड़ का फायदा उठाकर पॉकेटमारी, चैन स्नेचिंग एवं अन्य अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए सिविल कपडों में पुलिस की अलग-अलग टीमों को लगाया गया है।
The post CG News : तीन दिवसीय गिरौधपुरी मेला 4 मार्च से, 1000 से ज्यादा जवान सुरक्षा में तैनात appeared first on ShreeKanchanpath.