बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत संबलपुर रेलवे स्टेशन का यार्ड आधुनिकीकरण का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग सरला जंक्शन-संबलपुर सिटी होकर रवाना होगी। यह कार्य दिनांक 5 फरवरी से 30 अप्रैल, 2025 तक किया जाएगा ।
सरला जंक्शन-संबलपुर सिटी परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां
दिनांक – 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26 फरवरी, 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26, 29 मार्च एवं 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26, 30 अप्रैल, 2025 तक गाड़ी संख्या 12879 लोकमान्य तिलक टर्मिनल भुवनेश्वर एक्सप्रेस।
दिनांक – 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27 फरवरी, 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31 मार्च एवं 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28 अप्रैल, 2025 गाड़ी संख्या 12880 भुवनेश्वर एक्सप्रेस – लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस।
3. दिनांक – 06, 13, 20, 27 फरवरी, 06, 13, 20, 27 मार्च एवं 03, 10, 17, 24 अप्रैल, 2025 तक गाड़ी संख्या 22865 लोकमान्य तिलक टर्मिनल –पुरी एक्सप्रेस।
4. दिनांक – 11, 18, 25 फरवरी,04, 11, 18, 25 मार्च एवं 01, 08, 15, 22, 29 अप्रैल, 2025 तक गाड़ी संख्या 22866 पुरी – लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस।
5. दिनांक – 09, 16, 23 फरवरी,02, 09, 16, 23, 30 मार्च एवं 06, 13, 20, 27 अप्रैल, 2025 तक गाड़ी संख्या 20471 लालगढ़ – पुरी एक्सप्रेस।
6. दिनांक – 12, 19, 26 फरवरी,05, 12, 19, 26 मार्च एवं 02, 09, 16, 23, 30 अप्रैल, 2025 तक गाड़ी संख्या 20472 पुरी – लालगढ़ एक्सप्रेस।
7. दिनांक – 12, 19, 26 फरवरी,05, 12, 19, 26 मार्च एवं 02, 09, 16, 23, 30 अप्रैल, 2025 तक गाड़ी संख्या 20813 पुरी –जोधपुर एक्सप्रेस।
8. दिनांक – 08, 15, 22 फरवरी,01, 08, 15, 22, 29 मार्च एवं 05, 12, 19, 26 अप्रैल, 2025 तक गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर – पुरी एक्सप्रेस।
9. दिनांक – 07, 08, 11, 14, 15, 18, 21, 22, 25, 28 फरवरी, 01, 04, 07, 08, 11, 14, 15, 18, 21, 22, 25, 28, 29 मार्च एवं 01, 04, 05, 08, 11, 12, 15, 18, 19, 22, 25, 26, 29 अप्रैल, 2025 तक गाड़ी संख्या 20807 विशाखापटनम – अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस।
10. दिनांक – 05, 08, 09, 12, 15, 16, 19, 22, 23, 26 फरवरी, 01, 02, 05, 08, 09, 12, 15, 16, 19, 22, 23, 26, 29, 30 मार्च एवं 02, 05, 06, 09, 12, 13, 16, 19, 20, 23, 26, 27, 30 अप्रैल, 2025 तक गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर – विशाखापटनम हीराकुंड एक्सप्रेस।
The post ईस्ट कोस्ट रेलवे में डेवलपमेंंट वर्क, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली इन ट्रेनों का बदला रूट… देखें पूरी लिस्ट appeared first on ShreeKanchanpath.