**
– **राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025** के अंतर्गत विशेष शिविर का आयोजन।
– सरदार वल्लभ भवन परिसर में 18.01.2025 को लर्निंग लाइसेंस एवं प्रदूषण जांच शिविर।
– शिविर प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ।
– नागरिकों से आवश्यक दस्तावेजों के साथ भाग लेने की अपील।
– परिवहन विभाग के सहयोग से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल, उप पुलिस अधीक्षक श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर के मार्गदर्शन में और यातायात प्रभारी श्री प्रवीण खलखो के नेतृत्व में, यह विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है।
जिले के समस्त नागरिकों से अनुरोध है कि **राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025** के अंतर्गत आयोजित इस शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लें। यह एक सुनहरा अवसर है, जिसमें आप न केवल अपने लर्निंग लाइसेंस बनवा सकते हैं, बल्कि अपने वाहनों की प्रदूषण जांच भी करवा सकते हैं।
**लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज:**
1. आधार कार्ड (फोटो कॉपी)
2. पासपोर्ट साइज फोटो
3. पैन कार्ड या आठवीं/दसवीं की अंकसूची (जिसमें जन्मतिथि अंकित हो)
हम सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि वे अपने समय की महत्ता को समझते हुए, निर्धारित समय पर इस शिविर में पहुंचे। **सड़क सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है, और आपकी सक्रिय भागीदारी इसे और मजबूत बनाएगी।** कृपया अपने परिवार, दोस्तों और परिचितों को भी इस शिविर के बारे में सूचित करें और अधिकतम संख्या में उपस्थित होकर इसे सफल बनाएं।
**जिला कबीरधाम पुलिस**
**राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के प्रति समर्पित**