प्रकृति बेहद खूबसूरत है. इंसान के लिए प्रकृति एक मां की तरह है. इंसानों के पालन-पोषण के लिए प्रकृति ने हर तरह की चीजों का निर्माण कर रखा है. इंसान को जो भी चाहिए वो उसे मिल जाता है. लेकिन समय के साथ इंसान ने प्राकृतिक चीजों के साथ जैसा खिलवाड़ किया है, उससे बेहद खौफनाक घटनाएं हो रही हैं. शांत रहने वाली ये प्रकृति रह-रहकर ऐसा रौद्र रुप धारण करती है कि देखने वालों का कलेजा कांप जाए.
उत्तराखंड में हर बीतते साल के साथ प्रकृतिक आपदाओं में बढ़त देखने को मिल रही है. जैसे-जैसे टूरिज्म के नाम पर पहाड़ों को एक्सप्लॉइट किया जा रहा है, वैसे-वैसे इन घटनाओं में बढ़त देखने को मिल रही है. कभी कहीं भूस्खलन हो जाता है तो कभी अचानक ही बाढ़ आ जाती है. पहाड़ों पर अचानक बाढ़ आने की वजह बादलों का फटना होता है. कुछ सालों पहले तक लोग समझ नहीं पाते थे कि बादल आखिर फटता कैसे है? अब सोशल मीडिया पर बादल फटने का लाइव वीडियो शेयर किया गया है
पहाड़ों से टकराए बादल और…
सोशल मीडिया पर बादल फटने का एक लाइव वीडियो शेयर किया गया. कहा जा रहा है कि ये वीडियो उत्तराखंड का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बादल अचानक ही पहाड़ की चोटी से टकरा गया. इसके बाद उस बादल से ढेर सारा पानी अचानक ही एक जगह पर गिरने लगा. इस तरह से ही बादल फटते हैं. एक ही जगह पर पानी का सैलाब आसमान से गिर पड़ता है, जिससे इलाके में जलजला आ जाता है.
केदारनाथ हुआ था तबाह
कुछ समय पहले केदारनाथ यात्रा के दौरान इसी तरह से बादल फट गया था. लोग आराम से बाबा के दर्शन के लिए यात्रा पर निकले थे. पानी से भरा एक बादल इसी तरह पहाड़ से टकराया था और अचानक ही वहां सैलाब आ गया था. मंदिर के अलावा हर कुछ पानी की वजह से तबाह हो गया. इस हादसे में कई तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी. आज भी लोग उस हादसे को याद करते ही सहम जाते हैं.




