आजतक आपने घर से भाग कर शादी करने का जुमला कई बार सुना होगा. भारत में जब कपल घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी करता है, तो उसे आम बोलचाल में घर से भागकर शादी करना कहते हैं. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर जालोर का एक ऐसा वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग इसे असल में घर से भागकर शादी करने वाला मोमेंट बता रहे हैं.सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया. इसमें एक कपल को आगे दौड़ते देखा गया. कपल के पीछे कई लोग दौड़ रहे थे. शुरुआत में लोगों को समझ ही नहीं आया कि आखिर ये मामला क्या है? लेकिन जब छानबीन की गई तो पता चला कि आगे दौड़ते लड़का और लड़की एक-दूसरे से प्यार करते हैं. दोनों ने लव मैरिज कर ली थी. कपल को मारने के लिए उनके घरवाले पीछे-पीछे दौड़ रहे थे. उनसे बचने के
लिए कपल ने एसपी ऑफिस तक दौड़ लगा दी
सड़क पर हुआ हंगामा
जालोर की सड़कों पर लोग अचानक ही घबरा गए. सड़क पर एक लड़का और लड़की को तेजी से दौड़कर एसपी ऑफिस के अंदर जाते देखा गया. सिक्युरिटी गार्ड्स से बचते हुए ये कपल सीधे अंदर घुस गया. कपल को अंदर जाने से पहले ही पकड़ने में कई लोग जुटे हुए थे. ये इस कपल के घरवाले थे. दोनों को एसपी के पास जाने से पहले ही परिवार वाले पकड़ना चाहते थे लेकिन नाकामयाब हो गए.लव मैरिज से थे नाराज
बताया जा रहा है कि कपल ने लव मैरिज कर ली थी. उनके घरवाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे. वो इन्हें एसपी के पास जाने से रोक रहे थे. कपल अपनी जान की रक्षा के लिए सीधे एसपी ऑफिस के अंदर घुस गए. कपल को डर था कि लव मैरिज करने की वजह से उनके घरवाले उनकी जान भी ले सकते थे. ऐसे में अपनी जान बचाने के लिए कपल ने एसपी की शरण ली. आगे मामले में क्या हुआ, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई है. लेकिन सड़क पर दौड़ते कपल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.